Charkhi Dadri News : कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा ऐतिहासिक: बलवंत फौगाट  

0
195
Congress workers conference will be historic: Balwant Phogat
चरखी दादरी में आयोजित पंचायत को संबोधित करते बलवंत फैेगाट।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। इस समय प्रदेश का कोई भी वर्ग संतुष्ठ नहीं है। इस बीजेपी सरकार से हर नागरिक दुखी है, इसके नेताओं को सिर्फ ब्यानबाजी करनी आती है काम नही। ऐसे में अब सभी को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा व कांग्रेस का शासन याद आ रहा है जिसमें हरियाणा को नंबर वन बनाने के लिए हर स्तर पर काम होता था। यह बात नगर के पाना हसान स्थित जाट धर्मशाला में आयोजित पंचायत के दौरान खाप फौगाट पूर्व प्रधान बलवंत नंबरदार ने कही। इस पंचायत की अध्यक्षता हसान पाना एवं जाट धर्मशाला प्रधान धर्मबीर फौगाट ने की।

पंचायत के दौरान बलवंत फोगाट ने आगामी 8 जुलाई को नगर की नई अनाज मंडी में होने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस सम्मलेन में मुख्य वक्ता के तौर पर सभी को मार्गदर्शित करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष उदयभान व अन्य वरिष्ठ नेता इसमें शिरकत कर विचार रखेंगे।

आज की पंचायत के दौरान सभी ने ने बलवंत फौगाट को विश्वास दिलाया किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मेलन में पहुंचने का काम करेंगे। इस मौके पर  कृष्ण फौगाट ,रामपाल फौगाट पूर्व प्रधान, विद्यानंद ,रणसिंह ठेकेदार, मांगे पहलवान, हीरालाल यादव,   रामफल सैनी, कुलदीप कौशिक, सुबेदार जयभगवान, अजीत फौगाट ,कालू फोगाट, रमेश फौगाट महा सिंह राजा फौगाट, महीपाल फौगाट, सतीश फौगाट अमित परमानंद आदि मौजूद थे।