Charkhi Dadri News : किसान, मजदूर और सरपंच एसोसिएशन की अहम मांगों को घोषणा पत्र में शामिल करेगी कांग्रेस: राजू मान

0
126
Congress will include important demands of farmers, laborers and sarpanch association in the manifesto: Raju Mann
किसान- मजदूरों की मांगों को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और गीता भुक्कल से विचार विमर्श करते हुए किसान नेता राजू मान।

(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की किसान- मजदूर संगठन और सरपंच एसोसिएशन की मांगों पर गंभीरता से विचार कर पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करेगी। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक राजू मान ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और चुनाव घोषणा पत्र कमेटी की चेयरमैन गीता भुक्कल से बातचीत के बाद कहा कि पार्टी हर वर्ग को साथ लेकर चलेगी और उनके कल्याण के लिए रोड़ मैप तैयार कर चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी।

किसान नेता राजू मान ने प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया के आगे किसान संगठनों ने एमएसपी की मांग को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि बढ़ती लागत के बाद किसान के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि भरना मुश्किल हो रखा है। उन्होंने कहा कि फसल बेचने पर कई तरह की शर्तें थोपी जाती हैं जिन्हें हटाया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि बिक्री के बाद उठान लेट होने के कारण भुगतान के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। कर्ज मुक्त करने और मंडी विस्तार की बात भी कई किसान संगठनों ने कही है।

उन्होंने कहा कि नई लेबर कोड लागू होने के बाद श्रमिक को 8 की बजाए 12 घंटे काम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 8 घंटे काम सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने खाली पड़े सरकारी पद भरने और 26000 रुपए प्रति माह न्यूनतम वेतन लागू करने की मांग प्रमुखता से रखी। गरीबों को सौ- सौ गज के प्लॉट के साथ दो कमरों का मकान देने का ऐलान करने की बात भी मजदूर नेताओं ने रखी है। उन्होंने कहा कि सरपंच एसोसिएशन की मांग है कि संविधान के 73वें संशोधन की 11वीं सूचि के तहत पंचायतों को दिये गये अधिकारों को लागू करने के साथ टेंडर प्रक्रिया में प्रशासनिक अनुमित सरपंचों को सौंपी जाए। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और चुनाव घोषणा पत्र कमेटी की चेयरमैन गीता भुक्कल ने सभी मांगों पर विचार करने के बाद घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए आश्वस्त किया है।