Charkhi Dadri News: कांग्रेस पार्टी पुरानी पेंशन योजना करेगी लागू: राजू मान

0
166
Congress will implement the old pension scheme

बाढड़ा: अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक राजू मान ने आज स्थानीय हाथी पार्क में पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति के बैनर के तले चल रहे कर्मचारियों के धरना- प्रदर्शन के दौरान अपने संबोधन में कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है और मौजूदा सरकार ने इसे बहाल नहीं किया तो होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद जन सहयोग से बनने वाली कांग्रेस सरकार में कर्मचारियों की पहली कलम से पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी।

कर्मचारियों के आंदोलन को कांग्रेस पार्टी ने दिया समर्थन

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने पार्टी के जारी संकल्प पत्र में पुरानी पेंशन लागू करने को अहम स्थान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वो पूरा करके दिखाती है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक, राजस्थान, छतीसगढ़, हिमाचल में जब भी कांग्रेस ने सत्ता सम्भाली वहां कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया गया लेकिन भाजपा की सरकारों ने कर्मचारियों का शोषण करने को कोई कसर नहीं छोड़ी।
किसान नेता राजू मान ने कहा कि कर्मचारियों का इस गर्मी में बहाया पसीना व्यर्थ नहीं जाएगा और सरकार को झुकना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारी सरकार की आंख और कान होते हैं। सरकार को इनकी अनदेखी महंगी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से कर्मचारियों के संघर्ष में उनके साथ है।