Charkhi Dadri News:सभी वर्गों को साथ लेकर सरकार बनाएगी कांग्रेस: रणसिंह मान

0
84
Congress will form government by taking all sections along: Ransingh Mann
ग्रामीणों को संबोधित करते पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान ने बीजणा गांव में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के आयोजनों में उमड़ रही भीड़ और लोगों का जोश इस बात का परिचायक है कि आगामी विधानसभा चुनावों में सभी वर्गों के सहयोग से कांग्रेस पार्टी प्रचंड जीत हासिल कर सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव तो मात्र एक ट्रेलर था पूरी पिक्चर तो विधानसभा चुनाव में दिखेगी जब जनता जनविरोधी भाजपा सरकार को चलता कर कांग्रेस को बागडोर सौंपेगी।

8 जुलाई को दादरी में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में बढ़चढक़र भाग लेने का किया आह्वान

08 जुलाई को दादरी में होने वाले कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में बढ़चढक़र भाग लेने की अपील करते हुए मान ने कहा कि इसमें पूर्व मुख्यमंत्री व सीएलपी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान कांग्रेस पार्टी की विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की योजना व रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं को जरुरी संदेश देने के साथ जन कल्याण को लेकर अहम घोषणा करेंगे।

रणसिंह मान ने कहा जनता अनावश्यक पोर्टलों से भारी परेशान है। हालात इस कदर गंभीर हैं कि परिवार का एक सदस्य हर रोज कागजों का थैला उठाकर उसे दुरुस्त कराने निकलता है। लोगों की मानसिक परेशानी और आर्थिक नुकसान के लिये पूर्ण रूप से मौजूदा सरकार जिम्मेदार है। कांग्रेस सरकार बनने पर इन अनावश्यक पोर्टलों से निजात दिलाई जाएगी
इस अवसर पर सत्यनारायण शर्मा, हरवेंद्र, राजेश, अशोक, नवीन, वीरेंद्र कुमार, चित्रभुज शर्मा, प्रदीप, भगवत दयाल, कैलाश, राजेंद्र, बलवंत, सोनू, सोमबीर, रोहित, सुरेंद्र, अनूप, लक्ष्मण समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।