Charkhi Dadri News : कांग्रेस नेता हरियाणा मांगे हिसाब प्रदेशव्यापी अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर बीजेपी को विफल करने कर रहे है अपील

0
125
Congress leaders in Haryana are going door-to-door appealing for the BJP to fail as part of the state-wide campaign demanding accounts.
हरियाणा मांगे हिसाब प्रदेशव्यापी अभियान के अंतर्गत गांवों में लोगों से मिलते कांग्रेसी नेता नितिन जांघू।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। कांग्रेसी नेता नितिन जांघू वीरवार को हरियाणा मांगे हिसाब प्रदेशव्यापी अभियान के अंतर्गत दादरी विधानसभा के गांव डोहका हरिया में पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों से रूबरू होते हुए भाजपा को विफल करने की अपील की। अभियान को जनता का व्यापक समर्थन मिला और बड़ी संख्या में लोग इसमें सम्मिलित हुए। जिससे स्पष्ट होता है कि जनता भाजपा सरकार के कुशासन से असंतुष्ट है और परिवर्तन की मांग कर रही है।

भाजपा सरकार की नाकामी के चलते आज पूरे देश में सबसे ज्यादा बेरोजग़ारी हरियाणा में

नितिन जांघू ने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामी के चलते आज पूरे देश में सबसे ज्यादा बेरोजग़ारी हरियाणा में हैं लेकिन इसका जवाब देने वाला कोई नहीं है। प्रदेश में आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है और लोगों की सरेआम हत्या, लूटपाट की घटनाएं आम बात हो गई है जिससे लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वहीं नशा व ड्रग्स ने भी प्रदेश में पैर पसार दिए हैं और हर घर तक नशा पहुंचने से युवाओं को नशे ने अपने आगोश में ले लिया है जो गहन चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि जब भाजपा विपक्ष में थी उस समय भाजपा के लोग मंहगाई के नाम अर्धनग्न प्रदर्शन करते थे लेकिन अब महंगाई अपने चरम पर है फिर भी चुप्पी साधे हुए हैं। सरकार गरीब व किसान हितैषी होने का दिखावा करती है जबकि धरातल पर उनकी किसी प्रकार से सुध नहीं ली गई है और उनको उनके हाल पर छोड़ दिया गया है।

जिससे वे अपने आप को लाचार महसूस कर रहे हैं। सरकार में शामिल लोग भ्रष्टाचार कर अपनी जेब भरने में लगे हुए है और आमजन से उन्हें कोई सरोकार नहीं है। इस दौरान वेदपाल कादयान, धर्मबीर यादव, रमापाल सांगवान, रमेश फोगाट, संदीप, सुरेंद्र, धनपत, दीपक, भीम सिंह, मुख्तयार सिंह, कुलदीप, रणवीर, राहुल, विकास, सुमित, राजकुमार आदि मौजूद थे।