Charkhi Dadri News : अनूठी पहल- भीषण गर्मी और उमस के बीच बाढड़ा में कांग्रेस नेताओं ने बांटे संकल्प पत्र  

0
139
Amidst the scorching heat and humidity, Congress leaders distributed resolution letters in Badhra
गांव बेरला में दुकानदारों को कांग्रेस पार्टी के संकल्प पत्र बारे अवगत करवाते हुए किसान नेता राजू मान।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक सप्ताह तक बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में सघन अभियान चला दो हजार चार सौ से अधिक दुकानों, लघु उद्योगों और रेहड़ीवालों के बीच जाकर कांग्रेस पार्टी का संकल्प पत्र बांटने की अनूठी पहल की। उन्होंने सभी से आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के लिए जन समर्थन मांगा।

अभियान पूरा करने के बाद अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक राजू मान ने कहा कि जिस तरह से जन संपर्क के दौरान लोगों का रुझान देखने को मिला है उससे साफ हो गया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनविरोधी हरियाणा सरकार की विदाई तय है और कांग्रेस पार्टी बड़ी जीत हासिल कर सरकार बनाएगी।

उन्होंने कहा कि जन संपर्क अभियान में दुकानदारों, व्यापारियों और रेहड़ीवालों के साथ खुलकर कांग्रेस पार्टी के संकल्प पत्र को लेकर चर्चा हुई और उन्हें बताया गया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर जन विरोधी पोर्टलों से ना केवल निजात दिलाई जाएगी बल्कि इंस्पेक्टरी राज से मुक्ति भी मिलेगी। मान ने कहा कि जीएसटी का सरलीकरण होगा। उन्होंने कहा कि विकास और निवेश के मामले में हरियाणा को फिर से नंबर वन बनाया जाएगा ताकि काम- धंधे तेजी से बढ़ें और रोजगार के अधिक अवसर मिलें। उन्होंने कहा कि पच्चीस लाख तक का इलाज मुफ्त करवाया जाएगा और विश्वस्तरीय शिक्षा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा को अपराध मुक्त करेगी और लोगों में सुरक्षा की भावना होगी। उनके साथ  बीडीसी सदस्य अनिल श्योराण, जगबीर श्योराण, डॉ महेश, रमेश श्योराण, जयभगवान, भरपूर श्योराण, राकेश, मामन जांगड़ा, महीपाल, भोलू, जयप्रकाश सेन, सत्यवान बलोदा, राजेश, वेदपाल, भूपेन्द्र श्योराण, दिनेश सेठ, सतीश, कालू यादव, भगतसिंह, संदीप, सुभाष, रणबीर, राकेश सेन, रोहित दहिया समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : पूर्व सीएम हुड्डा के 8 जुलाई के दौरे को लेकर जनता में उत्साह: जगत बाढड़ा

 यह भी पढ़ें: Charkhi Dadri News : चार वर्ष बाद बाढड़ा व गांव हंसावास खुर्द की पंचायत चुनने का सपना पूरा होने की उम्मीद