Charkhi Dadri News : काग्रेस नेता ने हर गांव में तिरंगा ध्वज लगाने की मुहिम शुरू की

0
261
Congress leader started a campaign to plant tricolor flag in every village
गांव पैंतावास कलां से तिरंगा ध्वज लगाने की मुहिम शुरू करते वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व चेयरमैन अजीत सिंह फौगाट।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व चेयरमैन अजीत सिंह फौगाट द्वारा पूरे क्षेत्र मेें जन आशीवार्द पद यात्रा के सफल आयोजन के उपरांत नई मुहिम आरंभ की गई है। इसके तहत उनका यही प्रयास है कि पूरे विधानसभा के प्रत्येक शहरी, ग्रामीण व कस्बाई क्षेत्र में रहने वाले सभी नागरिकों को प्रेरित किया जाए कि वो हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंग को अपने शहीदों के प्रतिमा स्थल पर पूरी आन बान शान के साथ लहराए व इसका पूर्ण आदर सम्मान करे। क्षेत्र के गांव पैंतावास कलां से तिरंगा ध्वज लगाने की मुहिम शुरू की गई। इसके उपरांत गांव रावलधी, सरूपगढ़ तथा गांव इमलोटा व बौंद में हमारे क्षेत्र के महान नायक वीर शहीद जो देश व हमारे सुरक्षा के लिए शहीद हुए हैं हमेशा अपनी जान को इस देश के लिए झोंकने वाले अपने क्षेत्र के शहीदों की प्रतिमा पर स्थाई तिरंगा झंडा लगवाने का काम किया गया।

अजीत सिंह फौगाट ने कहा कि देश की आन बान और शान का प्रतीक हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा। जो आज बड़ी शान से पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहा है। इस तिरंगे को पूरी आजादी से देश में लहराने के लिए ना जाने कितने ही अनगिनत शहीदों ने स्वतंतत्रा से पहले व बाद में कुर्बानी दी है। उनका एक ही लक्ष्य रहा कि हमारा तिरंगा हमेशा पूरे विश्व में अपनी पहचान कायम रखे। इसी लक्ष्य को लेकर यह मुहिम आरंभ की गई है जिसके तहत पूरी विधानसभा के प्रत्येक गांव कस्बे व शहर में पहुंचा जाएगा व सभी नागरिकों के सहयोग से शहीदों के प्रतिमा स्थल पर स्थाई तौर पर तिरंगा लहराने के लिए सहयोग का आहवान करते हुए इसे स्थापित किया जा रहा है। इस अवसर पर जितेंद्र परमार, हरिओम शर्मा, सुरेश परमार, अनील परमार, मंदीप परमार, दीपक चौहान, संदीप, नवीन शर्मा , शीशपाल सिंह, विनोद कुमार, संदीप कुमार, नरेश कुमार, परमोद शर्मा , हितेश परजाप्त, दीपक , नवीन, कार्तिक आदि साथी मौजूद रहे हैं।