Charkhi Dadri News : कांग्रेसी नेता नितिन जांघू ने हिंडोल में चलाया जनसंपर्क अभियान, लोगों को पार्टी की नीतियों से करवाया अवगत

0
200
Congress leader Nitin Janghu launched a public relations campaign in Hindol, made people aware of the party's policies.
ग्रामीणों से मिलते वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नितिन जांघू।

(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नितिन जांघू सोमवार को चरखी दादरी विधानसभा के हिंडोल में ग्रामीणों से रूबरू हुए। उन्होंने जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों को संबोधित कर कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया। वहीं इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की खामियों को उजागर करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी।

नितिन जांघू ने हिंडोल में जनंसपर्क अभयिान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी तोडऩे की नहीं बल्कि जोडऩे की राजनीति करती है। पार्टी की विचारधारा रही है कि 36 बिरादरी को साथ लेकर चला जाए। इसके विपरित भाजपा हमेशा से तोडऩे की राजनीति करती है और वोट के लिए वो जाति, धर्म, क्षेत्र आदि के नाम पर लोगों को आपस में लड़वाने का काम करते हैं। जिससे समाज का भाईचारा खराब होता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आपसी भाईचारे में विश्वास में रखती है । यहीं कारण है कि अनेक पूर्व विधायक,मंत्री व दूसरे पदाधिकारी लगातार कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। जिससे पार्टी का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है-लोग सरकार से परेशान हो चुके हैं और पूरी तरह से बदलाव के मूड में हैं।

आने वाले चुनाव में भूपेंद्र सिंह हुड्ड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी वर्गों को उनके हक मिलेंगे और बेरोजगारी व महंगाई में चर्म पर पहुुंचा प्रदेश फिर से खुशहाली की राह पर लौटेगा। इस अवसर पर उनके साथ वेदपाल कादयान,रामफल पूर्व सरपंच, रणबीर शेखावत,रवि परमार,अत्तर सिंह फौगाट, मांगेराम,ऋषिपाल, धर्मवीर यादव, रामपाल शर्मा, योगेश, लीलाराम प्रजापत, धर्मपाल शर्मा आदि मौजूद थे।