Charkhi Dadri News : कांग्रेसी नेता नितिन जांघू हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत क्षेत्र के गांवों में किया जनसंपर्क

0
149
Congress leader Nitin Janghu did public relations in the villages of the area under the Haryana Mange Hisab campaign.
ग्रामीणों से मुलाकात करते कांग्रेसी नेता नितिन जांघू।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। कांग्रेसी नेता नितिन जांघू सोमवार को हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत दादरी विधानसभा के सांवड़, हिंडोल, सांकरोड व रानीला में ग्रामीणों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने भाजपा के काले कारनामों से लोगों को अवगत करवाते हुए भाजपा को सत्ता से दूर करने की अपील की। गांवों में पहुंचने पर खासी भीड़ उमड़ी और ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चर्म पर है। भाजपा नेता बिना पर्ची बिना खर्ची का नाम लेकर अपने काले कारनामे दबाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन जनता सब समझती है जिसका हिसाब आने वाले चुनाव में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में हुई परीक्षाओं में जो धांधली की गई है वह सबके सामने हैं।

भाजपा के काले कारनामों से लोगों को करवाया अवगत

सरकार की युवा विरोधी नीतियों के कारण बेरोजगारी चर्म पर है और युवा नशा व अपराध की दलदल में फंसते जा रहे हैं। लेकिन सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है । भाजपा का एक ही मकसद है लोगों को जाति, धर्म, क्षेत्र आदि के बांटकर व आपस में लड़ाकर सत्ता को हथिया लिया जाये। लेकिन अब जनता जागरूक हो चुकी है और सरकार से दस सालों का पूरा हिसाब लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने किसी भी वर्ग को अछूता नहीं छोड़ा है सभी पर अत्याचार किये है।

जांघू ने कहा कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा मांगे हिसाब अभियान की शुरूआत की थी जो आज पूरे प्रदेश का जन आंदोलन बन चुका है। लोग सरकार से बीते दस सालों का हिसाब मांग रहे हैं। सरकार का पाप का घड़ा अब भर चुका है और अब उसके फूटने का समय आ गया है।

प्रदेश में आना वाला समय कांग्रेस का होगा और प्रदेश में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस दौरान उनके साथ दीपक साहू,माला पहलवान, सुनील पंघाल,मोनु सांकरोड, ओमपाल सांवड, रविन्द्र शर्मा, रणबीर हिंडोल, रामपाल यादव पूर्व सरपंच,अतर सिंह हिंडोल, प्रमोद परमार,रवि परमार आदि मौजूद थे।