Charkhi Dadri News : कांग्रेस नेता मोहित गोपालवास ने कस्बे में मांगे सुझाव

0
114
Congress leader Mohit Gopalwas asked for suggestions in the town
कस्बे में कांग्रेस घोषणापत्र के लिए सुझाव मांगते युकां नेता एडवोकेट दीपक गोपालवास।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। भाजपा सरकार से हरियाणा मांगे हिसाब मुहिमम को आगे बढ़ाते हुए युवा कांग्रेसी नेता एडवोकेट मोहित गोपालवास ने कांग्रेस घोषणापत्र के लिए सुझाव एकत्रित किए।युवा कांग्रेसी नेता एडवोकेट मोहित गोपालवास ने युकां नेताओं के साथ कस्बे के मुख्य क्रांतिकारी चौक पर स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्प अर्पित कर घर घर अभियान चलाकर लोगों को हरियाणा कांग्रेस के संकल्प के बारे मे विस्तार से जानकारी दी और कांग्रेस घोषणापत्र के लिए आम जनता के सुझाव लिए।

कांग्रेस शासन में भिवानी जिले को विकास के क्षेत्र में प्राथमिकता से बजट जारी किया गया

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में भिवानी जिले को विकास के क्षेत्र में प्राथमिकता से बजट जारी किया गया लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार के दस साल के शासनकाल में इस क्षेत्र के साथ रोजगार, विकास व मुलभूत सुविधाओं में जमकर उपेक्षा बरती गई है।

प्रदेश में पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस सरकार बनते ही सभी वर्गो के कल्याण के लिए कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में सबसे अधिक बेरोजगारी व भुखमरी बढी है। पूंजीपतियों के दबाव में सरकार कारखानों में उत्पादित सामान को मनमाने भाव पर बेच कर उनको मुनाफा दे रही है वहीं किसान के अनाज के भाव को नाममात्र दरों पर निर्धारित कर भोलेभाले अन्नदाता का अपमान कर रही है जो न्यायसंगत नहीं है।

आज प्रदेश में गठबंधन टूटने का दावा किया जा रहा है लेकिन जनता जानती है

आज प्रदेश में गठबंधन टूटने का दावा किया जा रहा है लेकिन जनता जानती है कि ये लोग केवल दिखावे के लिए अलग होकर मतदाताओं को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं। कोई किसान तो कोई गरीब हितों का हितैषी होने का दावा कर रहा है लेकिन प्रदेश का मतदाता जानता है कि इन दोनों दलों ने सरकार में रहते हुए केवल अपने स्वार्थ को साधने का काम किया है। प्रदेश का किसान लगातार चार साल से सडक़ों पर बैठा है वहीं बेरोजगार अलग अलग पोर्टल पर अपना ब्यौरा देने के बावजूद निठल्ला बैठने को मजबूर है।

इससे किसानों के सामने अपनी लागत की भरपाई करना मुश्किल हो गया है। परेशान किसान बार बार प्रशासन व सरकार से जुड़े जनप्रतिनिधियों को अवगत करवा रहे हैं लेकिन सरकारीतंत्र सारे मामले पर मूकदर्शक बना हुआ है। क्षेत्र की जनता को दोबारा कांग्रेस शासन की याद आ रही है क्योंकी उस समय किसान व नौजवान के हक सुरक्षित रखा। इस अभियान मे उनके साथ रवि गोपालवास, नीरज डागर, वासु, मोहित, दीपक कादमा, देवेंद्र चांदवास, अभिषेक राणा, अमित, साहिल, हरदीप कादमा इत्यादि मौजूद रहे।