Charkhi Dadri News : सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से दिल्ली में मिले कांग्रेसी नेता व च.दादरी व्यापार मंडल सदस्य, स्थानीय समस्याओं से करवाया अवगत

0
109
Congress leader and Ch. Dadri Vyapar Mandal member met MP Deepender Singh Hooda in Delhi, informed about local problems.
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलते कांग्रेसी नेता व आढ़ति एसोसिएशन पदाधिकारी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नितिन जांघू की अगुवाई में चरखी दादरी व्यापार मंडल सदस्य दिल्ली में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से मिले। इस दौरान उन्होंने चरखी दादरी शहर की समस्याओं से अवगत करवाया। वहीं व्यापार मंडल सदस्यों ने हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा के चरखी दादरी पहुंचने पर यात्रा के जोरदार स्वागत की बात की।

व्यापार मंडल सदस्यों ने अवगत करवाया कि वे बीते कई सालों से दूषित जलभराव की समस्या से जूझ रहे 

बता दे कि कांग्रेसी नेता नितिन जांघू की अगुवाई में चरखी दादरी अनाज मंडी आढ़ति एसोसिएशन प्रधान रामकुमार रिटोलिया, व्यापार मंडल सदस्य जयभगवान मस्ताना, बलराज फोगाट, वेदपाल कादयान, रोड़ सेफ्टी प्रधान प्रवीन गर्ग, प्रदीप श्योराण आदि दिल्ली पहुंचे। जहां उन्होंने सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय मुद्दों व राजनीतिक हालातों पर चर्चा की व स्थानीय समस्याओं से अवगत करवाया। व्यापार मंडल सदस्यों ने अवगत करवाया कि वे बीते कई सालों से दूषित जलभराव की समस्या से जूझ रहे है।

बीते साल तो बाजारों में जलभराव हो गया था और दुकानों के अंदर तक पानी भर गया था। जिससे उनका सामान खराब हुआ व कई दिनों तक वे दुकानें भी नहीं खोल पाए थे जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा था। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगातार चरखी दादरी में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए करोड़ो रुपये खर्च करने के दावे किए जाते हैं लेकिन सामान्य बारिश होने पर ही शहर के मुख्यामार्गों व गलियों में पानी ही पानी दिखाई देता है।

भाजपा सरकार में चरखी दादरी को पूरी तरह से उपेक्षा झेलनी पड़ी

इसके अलावा उन्होंने शहर में पार्किंग की व्यवस्था ना होने, स्वच्छता आदि को लेकर भी चर्चा की। जांघू ने कहा कि भाजपा सरकार में चरखी दादरी को पूरी तरह से उपेक्षा झेलनी पड़ी है जिससे वह लगातार पिछड़ता चला जा रहा है। चरखी दादरी सबसे नया जिला है जिसके चलते यहां सबसे अधिक विकास कार्यों की आवश्यकता है लेकिन इसके विपरीत जिले की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है। उसी का परिणाम है कि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है, स्कूल-कॉलेजों में शिक्षकों की कमी है। इस दौरान व्यापार मंडल सदस्यों ने हरियाणा मांगे हिसाब अभियान को लेकर भी चर्चा की और दीपेंद्र हुड्डा को आश्वस्त किया कि उनके शहर में जब यात्रा पहुचेगी तो भव्य व जोरदार स्वागत किया जाएगा।