(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक सोमवीर श्योराण ने कहा कि कांग्रेस ही छतीस बिरादरी के समान कल्याण में विश्वास रखती है और क्षेत्र के बिजली पानी, शिक्षा, चिकित्सा सहित आमजन के हितों के लिए हर संघर्ष के लिए तैयार है। कार्यकर्ता हार को एक संघर्ष का अवसर समझ कर भविष्य में संगठन को मजबूत करने में जुट जाएं। विधानसभा चुनाव में मिले आशीर्वाद के लिए वह 1 दिसंबर से वह गांव गांव जाकर ग्रामीणों का आभार प्रकट करेंगे।
यह बात उन्होंने कस्बे की जांगड़ा धर्मशाला में खंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कही। कस्बे में पहुंचनें पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कांग्रेसी नेता सेामवीर सिंह ने कहा कि भाजपा झूठ बोलकर व संवेधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर तीसरी बार सत्ता में तो आ गई लेकिन आज युवा किसान, व्यापारी व कर्मचारियों का उत्पीडऩ किया जा रहा है जो न्यायसंगत नहीं है।
भाजपा की नीतियां बेरोजगारी को दूर करने की बजाए युवाओं का शोषण कर रही है
खरीफ सीजन की पच्चास फिसदी कपास, बाजरा, ग्वार खराबें की भेंट चढ गए हैं वहीं प्रदेश के किसान को अब बचा हुआ बाजरा धान बेचने के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। रबी सीजन के लिए डीएपी व उन्नत बीज की किल्लत किसी से छिपी नहीं है। सरकार जिन 24 हजार युवकों को रोजगार देने का दावा कर रही है उनमें से दस हजार तो पहले से नियुक्त कर्मचारी थे जिन्होंने पहले मिली नौकरी छोड़ी है। भाजपा की नीतियां बेरोजगारी को दूर करने की बजाए युवाओं का शोषण कर रही है।
बाढड़ा उपमंडल सहित दादरी जिले के पांच सौ से अधिक आवेदक किसानों ने लगभग दस करोड़ की राशी जमा करवाने के एक साल बाद भी किसानों को टयूबवेल व तीन साल से सोर ऊर्जा धारक किसान को दूसरा कनेक्शन जारी नहीं किए गए, सरकार से वह किसानों की ज्वलंत समस्या के समाधान की मांग करते हैं। कांग्रेस पार्टी छतीस बिरादरी के कल्याण करने वाली विचारधारा की पार्टी है।
मौजूदा विधानसभा चुनाव में नामांकन व मतदाना के दौरान अधिकतर मतदाताओं से मुलाकात न होने के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर जनता ने अटटू भरोसे के चलते मुझे 52 हजार मत दिए गए इसीलिए सभी मतदाताओं का आभार प्रकट करते हैं। भाजपा के जातिवाद व विकास के झूठे सपने दिखाने के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत से चुनाव लडा। उन्होंने कहा कि अभी खरीफ फसलों की कटाई का पीक सीजन है और उसके साथ सरसों की बिजाई का दौर चलेगा। किसान व नौजवान का आभार प्रकट करने के लिए डेढ माह बाद गांव गांव पहुंच कर धन्यवाद करेंगे।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. विजय मंदौला ने कहा कि भाजपा किसान व नौजवान से झूठ बोलकर सत्ता में आई है जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उदासी ना पैदा हो। सभी कार्यकर्ता एकजुटता से सरकार के गलत फैसलों का विरोध करें और पार्टी को मजबूत करें। उनके अलावा समीर श्योराण, डा. विजय सांगवान मंदौला, छात्र नेता विजय मोटू, सरपंच बिजेन्द्र ढिल्लू, सरपंच सुरेश धनासरी, मुन्ना हुई, राजकुमार जेवली, डा. मांगेराम, नवीन डांडमा, ललित चांदवास, पूर्व सरपंच वेदप्रकाश काकड़ौली, आनंद वालिया, पूर्व बीईओ करणसिंह श्योराण, जयबीर ठेकेदार, विजय हंसावास, नवीन बाढड़ा, मनोज जेवली, रामफल रांगी, अतरसिंह काकड़ौली, मांगेराम जाखड़ नांधा, समुंद्र काकड़ौली, संदीप ढाणी सुरजा,संदीप गोपी इत्यादि मौजूद रहे।