(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। कांग्रेस ने किसानों को कर्ज माफी, बिजली के बिल माफी और एमएसपी दी, लेकिन बीजेपी ने उन्हें लाठी, डंडे और गोलियां दी। कांग्रेस ने जवानों को पक्की नौकरियां दी, लेकिन बीजेपी ने उन्हें कौशल निगम और अग्निवीर जैसी ठेका प्रथा दी।

कांग्रेस ने बेटियों को खिलाड़ी बनाया, बीजेपी ने अपने नेताओं से उन बेटियों का उत्पीडऩ करवाया: हुड्डा

कांग्रेस ने प्रदेश के युवाओं को खिलाड़ी बनाया, लेकिन बीजेपी ने उन्हें नशेड़ी बनाया। कांग्रेस ने बेटियों को देश का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ी बनाया, लेकिन बीजेपी ने अपने नेताओं से उन बेटियों का उत्पीडऩ करवाया। कांग्रेस ने व्यापारियों को इंस्पेक्टर और गुंडाराज से मुक्ति दिलाई, लेकिन बीजेपी ने अपराधियों को संरक्षण देकर व्यापारियों पर गोलियां बसवाई। कांग्रेस ने प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश और रोजगार देने में हरियाणा को देश का नंबर वन राज्य बनाया तो बीजेपी ने उसे बेरोजगारी, अपराध और नशे में नंबर वन बनाया। इसलिए 10 साल कांग्रेस और 10 साल बीजेपी का कार्यकाल देखने के बाद जनता को दोनों सरकारों के कामों की तुलना करनी चाहिए और इसी आधार पर विधानसभा में वोट करनी चाहिए।

ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा सोमवार को चरखी दादरी में धन्यवादी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान और भिवानी-महेंद्रगढ़ से पार्टी प्रत्याशी रहे राव दान सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।अपने संबोधन में हुड्डा ने कहा कि उनकी स्व. दादी दादरी से ही थी। इसलिए दादरी के साथ उनका खून का रिश्ता है और दिल से लगाव है। दादरी वो भूमि जिसने लीला पहलवान से लेकर देश का नाम रोशन करने वाली पहलवान बेटियां हमें दीं। मगर जब वो बेटियां न्याय मांगने के लिए बीजेपी सरकार के पास गई तो उनको दिल्ली की सडक़ों पर घसीटा गया। उस अत्याचार की टीस हरेक महिला और हरेक हरियाणवी के दिल में है। इसी टीस को लोगों ने लोकसभा में वोटिंग के जरिए जाहिर किया और पूरे देश में कांग्रेस गठबंधन को सबसे ज्यादा वोट हरियाणा से मिले।

सम्मेलन में हुड्डा ने ऐलान किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6000 रुपए पेंशन और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा। महंगाई से राहत देने के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। सरकारी विभागों में खाली पड़े 2 लाख से ज्यादा पदों पर पक्की भर्तियां होंगी और पेपर लीक व भर्ती माफिया का सफाया किया जाएगा। हरियाणा में भी राजस्थान की कांग्रेस सरकार की तर्ज पर 25 लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा की योजना लागू की जाएगी। कांग्रेस फिर से गरीब, एससी और ओबीसी को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व मकान देने की योजना को शुरू करेगी। खिलाडिय़ों के लिए ‘पदक लाओ, पद पाओ’ की नीति को दोबारा लागू किया जाएगा। पिछड़ा वर्ग के लिए क्रीमीलेयर की लिमिट को 6 से बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा।

यह बोले उदयभान

अपने संबोधन में उदयभान ने एकजुटता और ‘आराम हराम है’ का नारा बुलंद किया। उन्होंने हर बूथ को मजबूत करने और कांग्रेस की घोषणाओं को घर-घर तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्टी इस बार जमीन पर मेहनत करने वाले मजबूत उम्मीदवारों को सर्वे के आधार पर टिकट देगी। इसलिए जो भी कांग्रेस का उम्मीदवार होगा, सभी को एकजुट होकर उसके लिए काम करना है और इस बार दादरी की दोनों सीटों पर जीत का मार्जिन लोकसभा से भी ज्यादा लेकर आना है।

उदयभान ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार तय है। इसलिए जो बीजेपी फैमिली आईडी और प्रॉपर्टी आईडी को अपनी उपलब्धि बताती थी, वो इन योजनाओं की खामियों को स्वीकार करने लगी है। बीजेपी द्वारा इन दिनों कई फर्जी घोषणाएं भी की जा रही हैं। मगर जनता जानती है कि बीजेपी अपना कोई भी वादा पूरा नहीं करती। इसलिए जनता बीजेपी के झांसे में नहीं आने वाली। क्योंकि अपने पूरे कार्यकाल में बीजेपी ने ना कोई बड़ी यूनिवर्सिटी बनाई, ना कोई नया बड़ा अस्पताल बनाया, ना कोई नया मेडिकल कालेज पूरा बनाकर चालू किया, ना कोई बड़ा उद्योग लगाया, ना एक इंच मेट्रो आगे बढ़ाई, ना नई रेलवे लाइन बिछाई और ना कोई पावर प्लांट लगाया। फिर इस सरकार ने प्रदेश पर साढ़े 4 लाख करोड़ का कर्जा चढ़ा दिया।

उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों की वोट और माफी का अधिकार खो चुकी है। जनता ने उसे सत्ता से बाहर करने की सजा देने का ऐलान कर दिया है। इस मौके पर विधायक राव दान सिंह, विधायक सोमबीर सांगवान, पूर्व सीपीएस रणसिंह मान, पूर्व विधायक अनीता यादव, पूर्व विधायक नृपेंद्र मांढी, पूर्व विधायक कर्नल रघुबीर छिल्लर, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा, पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान, पूर्व प्रदेश सचिव जगत सिंह बाढड़ा, सोमबीर घसोला, अनिरूद्ध चौधरी, मनीषा सांगवान, राजू मान, बलवंत फौगाट, सोमबीर घसोला आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:https://www.aajsamaaj.com/mahendragarh-news-administration-committed-to-provide-transparent-and-accountable-governance-to-the-people-deputy-commissioner-monica-gupta/

यह भी पढ़ें:https://www.aajsamaaj.com/mahendragarh-news-sdm-listened-to-the-problems-of-5-people-in-samadhan-shivir/

यह भी पढ़ें:https://www.aajsamaaj.com/mahendragarh-news-om-prakash-was-a-vigilant-watchman-of-delhi-society-ram-bilas-sharma/