Charkhi Dadri News : कांग्रसे ने हड़ताल पर बैठे हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्स आपरेटरों को दिया समर्थन

0
194
Congress extended support to Haryana Computer Professional Operators sitting on strike.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता व महिला कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डा. मनीषा सांगवान।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता व महिला कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डा. मनीषा सांगवान ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि राज्य सरकार हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्स आपरेटर की मांगों का जल्दी समाधान करे। सरकार अपने किए गए वायदों को पूरा करे। डा. मनीषा सांगवान ने कहा कि वह कंप्यूटर आपेरटर की मांगों का समर्थन करती है।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड कर रही है। शिक्षित युवा दर दर की ठोकरे खाने को विवश है। उन्होंने कहा कि नहरो में पानी नहीं छोडे जाने से सिंचाई व पेयजल संकट बना हुआ है। सरकार चरखी दादरी जिला को सूखाग्रस्त घोषित करे। क्षेत्र में मानसून की बारिश न होने से खरीफ की फसलों की बिजाई नहीं हुई है। जून माह में सामन्य से अधिक तापमान बने रहने से कपास की फसल भी काफी क्षेत्र में नष्ट हो गई है।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि शहर में सीवरेज व्यवस्था को जल्द सुदृढ किया जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिह हुड्डा फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।
उन्होंने कहा कि आज लोग कांग्रेस पार्टी की नीतियों को याद कर रहे है। भाजपा सरकार की नीतियों से समाज का हर वर्ग तंग आ चुका है। कर्मचारी वर्ग भी मांगे पूरी न होने से वो सडकों पर धरना दे रहे है। मनीषा सांगवान ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जाएगी। बेरोजगारी का खात्मा किया जाएगा।