Charkhi Dadri News : कादमा व झोझूकलां में कांग्रेस की बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार

0
81
Congress candidate expressed gratitude to the workers in the Congress meeting held in Kadma and Jhojhu Kalan
गांव झोझूकलां में कांग्रेस की खंड स्तरीय बैठक को संबोधित करते पूर्व विधायक व कांग्रेसी नेता सोमवीर सिंह।
  • किसानों के बकाया ट्यूब्वैल कनेक्षन, पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध करवाए सरकार: सोमवीर

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कांग्रेस प्रत्याशी सोमवीर सिंह ने कादमा व झोझूकलां में कांग्रेस की हलकास्तरीय बैठक में विधानसभा चुनाव में सहयोग देने पर कांग्रेस पदाधिकारियों व मतदाताओं का आभार प्रकट किया तथा प्रदेश सरकार से किसानों के कृषि क्षेत्र के बकाया ट्यूबवैल कनैक्षन जारी करने व रबी सीजन की सरसों की बिजाई के समय किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध करवाने की मांग की।

गांव झोझूकलां व कादमा में आयोजित कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक व कांग्रेसी नेता सोमवीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी छतीस बिरादरी के कल्याण करने वाली विचारधारा की पार्टी है। मौजूदा विधानसभा चुनाव में नामांकन व मतदाना के दौरान अधिकतर मतदाताओं से मुलाकात न होने के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर जनता ने अटटू भरोसे के चलते मुझे 52 हजार मत दिए गए इसीलिए सभी मतदाताओं का आभार प्रकट करते हैं।

भाजपा के जातिवाद व विकास के झूठे सपने दिखाने के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत से चुनाव लडा

भाजपा के जातिवाद व विकास के झूठे सपने दिखाने के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत से चुनाव लडा। उन्होंने कहा कि अभी खरीफ फसलों की कटाई का पीक सीजन है और उसके साथ सरसों की बिजाई का दौर चलेगा। किसान व नौजवान का आभार प्रकट करने के लिए डेढ माह बाद गांव गांव पहुंच कर धन्यवाद करेंगे। रबी फसलों की बिजाई के समय डीएपी की कमी है जो किसानों के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है जिसके लिए सरकार को अविलंब इस दिशा में फैसला लेते हुए अन्य राज्यों से आपूर्ति बढानी चाहिए।

चुनाव प्रचार के दौरान किसान संगठनों व किसानों से पता चला था कि बाढड़ा उपमंडल सहित दादरी जिले के पांच सौ से अधिक आवेदक किसानों ने लगभग दस करोड़ की राशी जमा करवाने के एक साल बाद भी किसानों को टयूबवेल व तीन साल से सोर ऊर्जा धारक किसान को दूसरा कनेक्शन जारी नहीं किए गए, सरकार से वह किसानों की ज्वलंत समस्या के समाधान की मांग करते हैं।

भाजपा किसान व नौजवान से झूठ बोलकर सत्ता में आई है

कांग्रेसी नेता सुरेश धनासरी ने कहा कि भाजपा किसान व नौजवान से झूठ बोलकर सत्ता में आई है जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उदासी ना पैदा हो। सभी कार्यकर्ता एकजुटता से सरकार के गलत फैसलों का विरोध करें और पार्टी को मजबूत करें।

बैठक में पूर्व चेयरमैन प्रीतम सांगवान बलाली, दलबीर गांधी, किसान नेता रविंद्र सांगवान झोझू, डा. विजय मंदौला, सरपंच सुरेश धनासरी, युकां नेता समीर श्योराण, एडवोकेट आनंद, मुखे प्रधान खेड़ी, नरेन्द्र झोझू, राजबीर चिडिय़ा, रामकुमार बीईओ, रामफल कादमा, पूर्व सरपंच सुरेश कादमा, सरपंच रणबीर कादमा, अनूप सोनी चेयरमैन, प्रधान सुरेश कादमा, ईश्वर सिंह ठेकेदार, बबली आदमपूर, सुमेर झोझू, प्रेम कादमा, सुरेश नंबरदार, अर्जुन झोझू, धर्मबीर बधवाना, सुरेन्द्र घसौला, सीटू मेहड़ा, जाट नेता सुरजभान जाट, धर्मेन्द्र पार्षद, विनोद मोड़ी, जगदीश बलौदा, राजकुमार सोनी, मानसिंह कादमा, जसबीर कान्हड़ा, कुलदीप मलिक, कर्णसिंह गोपालवास, संदीप कादमा, सुरेन्द्र हडौदी, इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : डीएपी की कमी से खरीफ सीजन की फसलों की बिजाई में देरी के हालात से अन्नदाता के होश उड़े