Charkhi dadri News : नवनियुक्त जिला उपायुक्त का अभिनंदन किया

0
145
Congratulated the newly appointed District Deputy Commissioner
जिला उपायुक्त से मुलाकात करने वाला प्रतिनिधि मंडल।

(Charkhi dadri News) बाढड़ा। जिला उपायुक्त राहुल नरवाल द्वारा जि़ला उपायुक्त पद ग्रहण करने पर डा. भीमराव अम्बेडकर समाज कल्याण ट्रस्ट बाढड़ा के सदस्यों ने उनका अभिनंदन किया।

पूर्व प्रधान मनफूल सिंह आर्य ने बताया की उपायुक्त पद पर नियुक्त होकर राहुल नरवाल से जिले केा अनेक उम्मीदें हैं। वह वर्ष 2020- 2021 मेंं दादरी में अतिरिक्त उपायुक्त के तौर पर भी सेवाएं दें चुके हैं और इस इलाके से काफी वाकिफ भी हैं। इसके अलावा वे भिवानी के अतिरिक्त उपायुक्त के साथ साथ अन्य पदों पर भी अपनी सेवाएं दें चुके हैं। उपायुक्त ने पदभार ग्रहण करने के बाद जिले में जो भी विकास कार्य चल रहें हैं, उनमे तेजी आएगी साथ ही विभागों में आपसी सामंजस्य स्थापित कर आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर व सरलता से मिले। इस अवसर पर  प्रधान महावीर मोद, पूर्व प्रधान बलवान साहब, पूर्व प्रधान मनफूल आर्य, बसपा जि़ला प्रधान ओम प्रकाश खोरडा, खंड अध्यक्ष सुभाष नांधा,  मीरसिह जेवली, सचिव रमेश गोपी,  महेन्द्र लाडावास, धूप सिंह, पूर्व सचिव बीर सिंह,   संतराम दिसौदिया, खजानी देवी, सावित्री बाढड़ा, शंकुतला देवी, निहाल सिंह, पूर्ण, शिव कुमार,रमेश सरपंच, सुभाष, महावीर, होशियार सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : किसान-मजदूर सम्मान एवं न्याय  पदयात्रा का पहला आयोजन बाढड़ा में: राजू मान 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निर्वाचन आयोग ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन अभियान शेड्यूल में किया बदलाव : डीसी

यह भी पढ़ें: Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत