(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कंप्यूटर प्रोफेशनल्स यूनियन के कंप्यूटर आपरेटरों ने अपनी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चौथेे दिन भी काम का बहिष्कार कर जिला स्तरीय हड़ताल पर पहुंच कर सरकार के खिलाफ रोष जताया। हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन ने आपरेटरों की लगातार चार दिन से चल रही हड़ताल के समर्थन में उतरते हुए कहा कि इससे प्रदेश के लाखों लोगों विशेष कर छात्र-छात्राओं को अनेक परेशानी से जूझना पड़ रहा है जिस पर आगामी दो दिन में आपरेटरों की मांगे नहीं मानी गई तो सभी नंबरदार राजस्व विभाग के कामकाज का बहिष्कार करेंगे।

हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष राजबीर श्योराण हंसावास।

हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष राजबीर श्योराण हंसावास ने कहा कि प्रदेश सरकार की मनमानी का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ेगा। तहसील व एसडीएम कार्यालय में आज छात्र-छात्राओं व किसानों की भारी भीड़ काम न होने से परेशानी झेल रही है। सरकार बार बार कंप्यूटर आपरेटरों को उनके नियमित करने व अन्य सुविधाएं देने का दावा तो करती है लेकिन धरातल पर उनके हितों के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है जो न्यायसंगत नहीं है।

आपरेटरों को दो साल में चौथी बार बेमियादी हड़ताल कर रोष प्रदर्शन करना मजबूरी बन गया

आज मजबूरीवश आपरेटरों को दो साल में चौथी बार बेमियादी हड़ताल कर रोष प्रदर्शन करना मजबूरी बन गया है। कंप्यूटर प्रोफेशनल कर्मचारियों के तीसरे दिन की हडताल के कारण सरकारी कामकाज अधर मे लटका रहा। सरल केंद्र के कर्मचारी नदारद रहने से बाढड़ा में चौथे दिन भी एक भी प्रमाणपत्र जारी नहीं हो पाया वहीं एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई। सरकार से आपरेटर वर्ग अपनी मांगों को लेकर पिछले लंबे अरसे से संघर्षरत है और सुनवाई नहीं होने पर आज सारा दिन हड़ताल पर डटे रहे।

सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया गया। आपरेटरों की हड़ताल से विभागों का काम-काज ठप हो गया है। हालात ये हैं कि तहसील कार्यालयों में तीन दिनों से सैंकड़ों ज्यादा रजिस्ट्री अटकी रही। सरकार व आपरेटरों के ापसी विवाद में आज भी भूमि की रजिस्ट्री, जाति रिहायशी प्रमाण पत्र, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनने से लोग परेशान रहे। ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन का कार्य के कारण लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आवेदक राजेश श्योराण, बलजीत जांगड़ा, मुकेश सांगवान, हरीसिंह, जगबीर शर्मा इत्यादि ने बताया कि जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की हड़ताल के कारण सारा कोई भी जमीन की रजिस्ट्री तो दूर सरल केन्द्र का ताला ही नहीं खुला। राजस्व विभाग समेत 258 सुविधाएं बाधित होने से उपमंडल कार्यालय पर काम के लिए आने वाले हड़ताल के कारण लोगों को निराश होकर वापिस जाना पड़ा।

चौथे दिन भी छाया रहा सूनापन

हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ संबधित भारतीय मजदूर संघ के सभी कर्मचारी अपने पूर्व के अल्टीमेटम के तहत एसडीएम, बीडीपीओ व सरल केन्द्र पर कार्यरत कंप्यूटर आपरेटरों ने चौथेे दिन भी काम छोड़ कर सामूहिक अवकाश पर हड़ताल में शामिल होने के लिए जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गए। लंबित मांगों का समाधान न होने पर क्षुब्ध कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के कारण आज सभी तहसीलों मे राजस्व संबंधित कामकाज पूरी तरह बाधित रहा। आंदोलन में शामिल कर्मचारियों ने आज बुधवार को उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से सीएम समेत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को अपना मांगपत्र भेज दिया है।

कस्बे के तहसील कार्यालय में हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्स संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ जिला कार्यकारिणी सदस्य बिशंबर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सरकार द्वारा उनकी मांगों का समाधान न करने पर रोष प्रकट करते हुए सोमवार से लगातार बेमियादी हड़ताल पर रहे। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार हर तरह के कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित रखने का दावा कर रही है जबकी धरातल पर सरकार के वायदे हवा में दम तोड़ते नजर आ रहे हैं।

सभी कर्मचारियों ने सोमवार से बेमियादी हड़ताल पर जाने का एलान किया

पूर्व में तात्कालीन सीएम मनोहर लाल व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के अलावा सभी वरिष्ठ अधिकारियों से अब तक संपन्न सभी बैठकों में लंबित मांगों पर सहमति जताई गई थी। परंतु लगभग दो साल से अधिक समय गुजरने के बाद भी ना तो डीआईटीएस मे नए पदों का सृजन किया गया है। इसके साथ ही विभागों की समस्याओं को लेकर अधिकारी कोई गंभीरता नहीं बरत रहे हैं जिससे वह बार बार मांगपत्र देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने से अब आंदोलन के लिए मजबूर हैं। सभी कर्मचारियों ने सोमवार से बेमियादी हड़ताल पर जाने का एलान किया।

सभी कर्मचारियों ने जब तक सभी मांगों का गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं होने तक इसी तरह काम छोडक़र हड़ताल पर जाने के फैसलें पर चौथे दिन भी मोहर लगाई। इस दौरान संदीप धनासरी, विकेश दुधवा, बिशंभर सिंह, जितेंद्र कुमार, अमित, महेंद्र सिंह, अंजू कुमारी, रुपेश, रविराज, अजीत सैनी, अजीत सिंह इत्यादि मौजूद रहे।