Charkhi Dadri News : कंप्यूटर आपरेटरों की हड़ताल 13 वें दिन जारी

0
147
Computer operators' strike continues for 13th day
बंद पड़ा सरल केन्द्र।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्स यूनियन द्वारा अस्थाई कंप्यूटर कर्मचारियों को नियमित कर वेतन विसंगति दूर करने के लिए संचालित हड़ताल 13 वें दिन भी जारी रही और बाढड़ा सहित प्रदेश भर में राजस्व, आरटीए समेत अलग अलग विभागों की 258 सेवाओं पर ग्रहण लगा रहा। जिले के सबसे अधिक राजस्व देने वाले बाढड़ा उपमंडल कार्यालय के सरल केन्द्र पर एक तरह से तालाबंदी चल रही है।

राजस्व समेत लगभग सभी कंप्यूटर आपरेटरों की हड़ताल ने कार्यालयों में काम बाधित कर जिला मुख्यालय की हड़ताल में भागीदारी करने से क्षेत्र की जनता अनेक परेशानियों से जूझ रहे हैं। आपरेटरों व सरकार के बीच के विवाद से राजस्व विभाग समेत उपमंडल तहसील समेत अन्य कार्यालयों में कामकाज ठप्प रहा है और आमजन को वाहन चालक लाईसेंस, भूमि की रजिस्ट्री, पंजीकरण व बैंक ऋणों के दस्तावेज कामकाज पर ग्रहण लग गया है।

राजस्व विभाग समेत सभी विभागों के कंप्यूटर आपरेटरों ने पिछले तीन वर्षो से अपने पद को स्थाई कर्मचारी के रुप में मान्यता दिलवाने व अपने वेतन में वृद्धि व अन्य मांगों को लेकर तीन साल से सरकार से संवाद कर रही है वहीं प्रदेश सरकार बार बार उनको आश्वासन देती रही है। सरकार की मनमानी कार्यशैली से क्षूब्ध होकर प्रदेश भर के सभी कंप्यूटर आपरेटरों ने सर्वसम्मति से 15 जुलाई तक सरकार को अपनी मांगे पूरी करने का अल्टीमेटम दिया तथा सुनवाई न करने पर 15 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरु की जो 25 जुलाई तक भी समाधान तक नहीं पहुंच पाई।

सभी कंप्यूटर आपरेटर अपने कार्यालयों से नदारद रहकर जिला मुख्यालय के धरने में भाग ले रहे हैं। अकेले उपमंडल कार्यालय में लाईसेंस, जमीन संबधी कागजात समेत राजस्व विभाग के कंप्यूटर प्रोफेशनल्स यूनियन जिलाध्यक्ष अजय कादमा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लगभग सभी विभागों के कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि कर दी लेकिन कार्यालयों में पूरे समय पूरी मेहनत से काम करने वाले कंप्यूटर आपरेटरों के पदों को नियमित करने व उनके वेतन व अन्य सुविधाओं के नाम पर उनका शेाषण किया जा रहा है।

वह लंबे समय से अपनी मंागों को लेकर बार बार सरकार को अवगत करवा चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं होने के बाद मजबूरीवश उन्होंने 11 वें दिन भी बेमियादी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठना पड़ रहा है। प्रतिदिन सभी विभागों के कंप्यूटर आपरेटरों से जुड़े कर्मचारी कस्बे के मुख्य क्रांतिकारी चौक पर से जत्थे में शामिल होकर दादरी के लिए रवाना होते हैं वहीं उपमंडल के विद्यार्थी, किसान, आमजन को अनेक विभागीय दस्तवेजों को तैयार करने में परेशानी से जूझना पड़ रहा है। अलग अलग विभागों से संबधित कंप्यूटर एसोसिएशन सदस्य ने दावा किया कि प्रदेश सरकार की हठ्धर्मिता के खिलाफ वह अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेंगे।

सामाजिक संगठन भी आंदोलनकारियों के पक्ष में उतरे

हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन, अधिवक्ता संघ, स्टांप वेंडर भी आंदोलनकारी कंप्यूटर आपरेटरों के समर्थन में आ गई है और उन्होंने कंप्यूटर आपरेटरों की लंबित मांगों का समर्थन करते हुए सरकार से उनको स्वीकृति देने की अपील की है। नंबरदार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष राजबीर शयोराण हंसावास व हल्का अध्यक्ष मानबीर काकड़ौली, जिला उपाध्यक्ष देवीलाल सैन काकडोली ने बताया कि सरकार आज हर वर्ग का उत्पीडऩ कर रही है जिससे किसान, व्यापारी, कर्मचारी, आंगनबाड़ी, पंचायत प्रतिनिधि सभी हडताल पर बैठने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की हठधर्मिता से सभी विभागों में कामकाज ठप हो गया है इसीलिए सरकार को और देरी किए बिना कंप्यूटर आपरेटरों की मांगों को मानकर उनका समाधान करना चाहिए ताकि आमजन को राहत मिले वरना नंबरदार एसोसिएशन भी तहसील कार्यालय से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक कामकाज ठप कर देगी।

जिले की चौदह हजार फाईलें अटकी, राजस्व को 20 करोड़ का फटका, आमजन हुआ दरबदर

हरियाणा कंप्यूटर एसोसिएशन की हड़ताल मे राज्य मुख्यालय से कोई समाधान नहीं होने से जिले की जनता को पल प्रतिपल परेशान कर रहा है वहीं सरकार को भी बहुत नुकसान झेलना पड़ रहा है। अकेले चरखी दादरी जिले में राजस्व विभाग समेत अलग अलग विभागों से जुड़ी 258 सुविधाओं की चौदह हजार फाईलें अटक गई हैं वहीं सरकार के कोष पर भी बीस करोड़ की चपत लगी है। हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के आंदोलन में एसडीएम, बीडीपीओ व सरल केन्द्र पर कार्यरत कंप्यूटर आपरेटर सहित सभी कर्मचारी आज 13 वें दिन भी काम छोड़ कर सामूहिक अवकाश पर जिला मुख्यालय की हड़ताल में शामिल रहे।

लंबित मांगों का समाधान न होने पर क्षुब्ध कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के कारण आज सभी तहसीलों मे राजस्व संबंधित कामकाज पूरी तरह बाधित रहा तथा अकेले बाढड़ा व चरखी दादरी, बोंद तहसील क्षेत्रों में चौदह हजार से अधिक प्रमाणपत्र, चालक लाईसेंस व अन्य काम अधर मे लटक गए हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार हर तरह के कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित रखने का दावा कर रही है जबकी धरातल पर सरकार के वायदे हवा में दम तोड़ते नजर आ रहे हैं।

आपरेटरों की हड़ताल से विभागों का काम-काज ठप हो गया है। हालात ये हैं कि तहसील कार्यालयों में 14 हजार से ज्यादा रजिस्ट्री व छात्र छात्राओं के प्रमाणपत्र अटके हुए हैं। दस दिन आंदोलन की भेंट चढने से भूमि की रजिस्ट्री, जाति रिहायशी प्रमाण पत्र, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनने से लोग परेशान रहे। ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन का कार्य के कारण लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजस्व विभाग समेत 258 सुविधाएं बाधित होने से उपमंडल कार्यालय पर काम के लिए आने वाले हड़ताल के कारण लोगों को मायुस होकर वापिस जाना पड़ा।

हरियाणा कंप्यूटर एसोसिएशन की हड़ताल मे राज्य मुख्यालय से कोई समाधान नहीं होने से जिले की जनता को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है वहीं सरकार को भी बहुत नुकसान झेलना पड़ रहा है। अकेले चरखी दादरी जिले में राजस्व विभाग समेत अलग अलग विभागों से जुड़ी 258 सुविधाओं की 14 हजार फाईलें अटक गई हैं वहीं सरकार के कोष पर भी बीस करोड़ की चपत लगी है।