Charkhi Dadri News : बिजली विभाग के खुले दरबार में बिलों से सबाधित छाई रही शिकायतें

0
74
Complaints regarding bills are prevalent in the open court of the electricity department.
: कस्बे के किसान भवन में दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा आयोजित खुले दरबार में कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन देते भाकियू पदाधिकारी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा कस्बे के किसान भवन में खुले दरबार का आयोजन किया गया जिसमें कही गांवों में बिजली बिल उपलब्ध न होने तो कहीं पुराने खंभों को बदलने की मांग उठी। कई उपभोक्ताओं ने ज्यादा आबादी खेतों में रिहायश करने के कारण खेतों में सुबह शाम बिजली आपूर्ति न होने की सैंकड़ों शिकायतें मिली।

विभाग के कार्यकारी अभियंता अश्वनी यादव ने सभी अधिकारियों को आज मिली शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही कर निपटारा करने व भाकियू के मांगपत्र पर जल्द कदम उठाने का भरोसा दिया।किसान भवन में बिजली विभाग चर,ाी दादरी के कार्यकारी अभियंता अश्वनी यादव की अध्यक्षता में आयोजित खुले दरबार में क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनी गई तथा संबधित अधिकारी, कर्मचारी को इसके समाधान पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

शिविर में कई उपभोक्ताओं ने गांव में बिजली बिल न उपलब्ध करवाने की मांग उठाई तो कई ने गांवों में लोहे के पुराने पोल बदलकर पुरानी आपूर्ति लाईनों का नवीनीकरण करवाने की मांग की। दरबार में पहुंचे भाकियू अध्यक्ष हरपाल सिंह भांडवा ने किसान संगठनों की एक दर्जन मांगों से अवगत करवाते हुए कार्यकारी अभियंता से प्रतिमाह एक दिन बाढड़ा में आमजन की समस्याएं सुनने की अपील की।

उन्होंने भाकियू के मांगपत्र देकर बताया कि इस क्षेत्र में कृषि, घरेलू क्षेत्र के उपभोक्ताओं को सरचार्ज माफी दोबारा शुरु करना जरुरी है वहीं खेतों में लगी पुरानी जीर्ण शीर्ण नीचे लटक रही बिजली आपूर्ति लाईनों का नवीनीकरण करवाना जरुरी है क्योंकी इससे आए दिन हादसे हो रहे और किसानों को अपनी जान गंवानी या दिव्यांगता का शिकार होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उपमंडल के प्रत्येक गांव की साठ फिसदी आबादी खेतों में रहती है इसीलिए वहां पर घरेलू कार्य के लिए सभी फीडरों पर सुबह शाम अतिरिक्त आपूर्ति करनी चाहिए।

विभाग के कार्यकारी अभियंता ने सभी अधिकारियों को आज मिली शिकायतों पर ततकाल कार्यवाही कर निपटारा करने व भाकियू के मांगपत्र पर जल्द कदम उठाने का भरोसा दिया। खुले दरबार में उपमंडल अधिकारी एसडीओ रामसिंह, कनिष्ट अभियंता श्रीभगवान, राजेश कुमार, चंद्रकांत सहरावत, फोरमैन सुरेश, रमेश गोपी, जगतसिंह जीतपूरा, राजकुमार सीए, ओमप्रकाश, सतबीर, कतारर, कमल सिंह, इंद्रसिंह, प्रताप सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : एसपी दादरी ने झुग्गी-झोपडिय़ों में पहुंच बच्चों के संग मनाया बाल दिवस