(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है जिससे नागरिकों का शासन-प्रशासन में भरोसा समय के साथ और बढ़ता जा रहा है। शिविर में प्रतिदिन नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उनका समाधान सुनिश्चित किया जाता है। शिविर प्रत्येक कार्यदिवस को आयोजित किया जा रहा है।

उपायुक्त मुनीश शर्मा के मार्गदर्शन में मंगलवार को आयोजित हुए शिविर में एसडीएम आशीष सांगवान ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई की। शिविर में नागरिक परिवार पहचान पत्र, बिजली निगम, राजस्व विभाग, पंचायती विभाग आदि से संबंधित शिकायत लेकर नागरिक पहुंचे। एसडीएम ने शिविर में विभिन्न प्रकार की शिकायत लेकर आए नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को अविलंब समाधान के निर्देश दिए।

एसडीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर नागरिकों की समस्याओं के त्वरित व प्रभावी समाधान के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सभी विभागों के अधिकारी शिविर में उपस्थित रहते हैं और नागरिकों की शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जाता है। इस अवसर पर तहसीलदार सृष्टि रानी सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Charkhi Dadri News : जिला में नकल रहित आयोजित हो रही बोर्ड परीक्षाएं, अधिकारी कर रहे औचक निरीक्षण