Charkhi Dadri News : भाजपा शासन में आमजन का सबसे अधिक शोषण: जगत

0
117
Common people are exploited the most under BJP rule: Jagat
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव व पीआरडीबी बैंक के पूर्व चेयरमैन जगतसिंह बाढड़ा ।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। भाजपा शासनकाल में गरीब किसान मजदूर व कमेरे वर्ग के हितों से कुठाराघात किया गया है। डाक्टरों, एनआरएचएम कर्मियों, कभी पटवारी तो मौजूदा समय में कंप्यूटर आपरेटरों की हड़ताल से आम आदमी दर दर भटकने को मजबूर हैं।

कांग्रेस पार्टी के दादरी कार्यकर्ता सम्मेलन में जिले के कोने कोने से उमड़ी भारी भीड़ ने पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की लोकप्रियता का अहसास करवाया है जिससे भाजपा में भगदड़ मच गई है। देश व प्रदेश की जनता भाजपा से तंग आ चुकी है और कांग्रेस को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है।

यह बात कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव व पीआरडीबी बैंक के पूर्व चेयरमैन जगतसिंह बाढड़ा ने क्षेत्र में जसंपर्क अभियान के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में दादरी भिवानी जिले को विकास के क्षेत्र में प्राथमिकता से बजट जारी किया गया लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार के दस साल के शासनकाल में इस क्षेत्र के साथ रोजगार, विकास व मुलभूत सुविधाओं में जमकर उपेक्षा बरती गई है। प्रदेश में पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस सरकार बनते ही सभी वर्गो के कल्याण के लिए कदम उठाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में सबसे अधिक बेरोजगारी व भुखमरी बढी है। पूंजीपतियों के दबाव में सरकार कारखानों में उत्पादित सामान को मनमाने भाव पर बेच कर उनको मुनाफा दे रही है वहीं किसान के अनाज के भाव को नाममात्र दरों पर निर्धारित कर भोलेभाले अन्नदाता का अपमान कर रही है जो न्यायसंगत नहीं है। आज प्रदेश में गठबंधन टूटने का दावा किया जा रहा है लेकिन जनता जानती है कि ये लोग केवल दिखावे के लिए अलग होकर मतदाताओं को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं।

कोई किसान तो कोई गरीब हितों का हितैषी होने का दावा कर रहा है लेकिन प्रदेश का मतदाता जानता है कि इन दोनों दलों ने सरकार में रहते हुए केवल अपने स्वार्थ को साधने का काम किया है। प्रदेश का किसान लगातार चार साल से सडक़ों पर बैठा है वहीं बेरोजगार अलग अलग पोर्टल पर अपना ब्यौरा देने के बावजूद निठल्ला बैठने को मजबूर है। इससे किसानों के सामने अपनी लागत की भरपाई करना मुश्किल हो गया है।

परेशान किसान बार बार प्रशासन व सरकार से जुड़े जनप्रतिनिधियों को अवगत करवा रहे हैं लेकिन सरकारीतंत्र सारे मामले पर मूकदर्शक बना हुआ है। क्षेत्र की जनता को दोबारा कांग्रेस शासन की याद आ रही है क्योंकी उस समय किसान व नौजवान के हक सुरक्षित रखा।