(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। दादरी शहर के चिडिय़ा मोड़ स्थित नई अनाज मंडी परिसर में के 26 जनवरी को मनाए जाने वाले जिला स्तरीय गंणतंत्र दिवस समारोह के लिए केएन स्कूल में सांस्कृतिक टीमों का चयन किया गया। उपायुक्त मुनीश शर्मा द्वारा गठित कमेटी ने सात टीमों का चयन किया है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन के लिए एसडीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में चयन समिति ने टीमों का प्रदर्शन देखा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक प्रस्तुति किसी भी कार्यक्रम में जान फूंकने का कार्य करती हैं। इसमें विद्यार्थियों की भागीदारी अहम है। पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में 9 टीमों ने भागीदारी की थी, जिनमें से गणतंत्र दिवस समारोह के लिए 7 टीमों का चयन किया गया है।
डीआईपीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए लगभग 50 मिनट का समय रखा गया है। आज राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय समसपुर, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानीला, जेबीएस मकड़ाना, विजन इंडिया भागेश्वरी, बीआर आईपीएस बिरही, सागर गलोबल और बेस मॉडल स्कूल की टीम को चुना गया है। ये सभी टीमें 24 जनवरी को अंतिम पूर्वाभ्यास और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में अपनी प्रस्तुतियां देंगी। इस अवसर पर चयन समिति सदस्य जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नवीन नारा व संगीत अध्यापिका इंदु गुलिया सहित सभी टीम इंचार्ज, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…