Charkhi Dadri News : सीएम सैनी ने सर्वश्रेष्ट विस्तारक राजेश द्वारका को सम्मानित किया

0
144
CM Saini honored the best extensionist Rajesh Dwarka
खंड विस्तारक राजेश द्वारका को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित सीएम नायब सिंह सैनी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। सीएम नायब सिंह सैनी व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजेश द्वारका को महेन्द्रगढ विस्तारक के तौर पर सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया।चंडीगढ के मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पर आयोजित राज्य स्तरीय विस्तारक सम्मेलन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली ने लोकसभा व विधानसभा चुनाव में मेहनती कार्यशैली वाले कार्यकर्ताओं को जीत का धन्यवाद करते हुए कहा कि भाजपा से जुडक़र कार्यकर्ता राष्ट्रहित के प्रति समर्पित हो जाता है।

हमारे विस्तारक की जिम्मेवारी उन पदाधिकारियों को दी गई है जिन्होंने आज से बीस से पच्चीस साल पहले पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर आज तक निस्वार्थ भाव से सेवा करने का काम किया है। बाढड़ा के द्वारका निवासी राजेश द्वारका बहुत ही मेहनती पदाधिकारी हैं और पिछड़ा वर्ग संगठन हो या नारनौल, रेवाड़ी, गुरुग्राम सहित प्रदेश के अलग अलग जिलों में खंड विस्तारकों में उनका कामकाज बहुत ही सराहनीय रहा है। सीएम नायब सिंह सैनी ने खंड विस्तारक राजेश द्वारका को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : विधायक उमेद पातुवास ने लोगों का भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई