(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। सिरसा में आज सीएम नायब सिंह सैनी ने श्री संकट मोचिनी देवी धाम काकड़ौली के महामंडलेश्वर स्वामी दिनेशानंद महाराज से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने स्व. भगवानदेव परमहंस द्वारा नशामुक्त अभियान की सराहना करते हुए स्वामी दिनेशानंद द्वारा नशामुक्ति मिशन के लिए उनका आभार प्रकट किया।

प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश को नशामुक्त करने के लिए शुरु किए गए साईक्लोथोन अभियान के तहत सारे हरियाणा में साईकिल जनजागरुकता यात्रा निकाली जा रही है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सिरसा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश भर के धार्मिक गुरुजनों ने भी भागीदारी कर युवाओं को नशे दूर रहकर मजबूत राष्ट्र का संकल्प लिया। सीएम नायब सिंह सैनी ने काकड़ौली के श्री संकट मोचिनी देवी धाम के महामंडलेश्वर स्वामी दिनेशानंद महाराज से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने स्व. भगवानदेव परमहंस के हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, यूपी में रह रहे हजारों अनुयायियों द्वारा संचालित नशामुक्त अभियान की सराहना भी की। सीएम ने देश के धर्मगुरुओं की हर तरह के नशे से मुक्त करने के स्वामी दिनेशानंद द्वारा नशामुक्ति मिशन के लिए उनका आभार प्रकट किया।

Charkhi Dadri News : पहलगाम आतंकी हमला!आर्यसमाज, आर्यवीर दल एवं सर्वहित साधना न्यास के सदस्यों ने श्रद्धांजलि यज्ञ का आयोजन किया