(Charkhi Dadri New ) चरखी दादरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने रविवार को पानीपत में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वेब कास्टिंग के जरिए प्रदेश के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित किया। इसके अलावा सीएम ने लाभार्थियों के साथ बातचीत की तथा योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया। वहीं जिला में जनता कालेज के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त मनदीप कौर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
कार्यक्रम में नागरिकों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, दिव्यांगजन पेंशन, विधवा पेंशन, विदुर और अविवाहित नागरिकों को वित्तीय सहायता की योजना से बहुत बड़े वर्ग को सामाजिक सुरक्षा मिली है। जिन लोगों को जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया था, उन्हें आज आर्थिक सहायता देकर सरकार ने नई राह खोली है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से हर जरूरतमंद पात्र नागरिक को लाभ देने का भरसक प्रयास किया जा रहा है और इसी को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुविधाओं के लिए योजनाओं में आमूल चूल परिवर्तन भी किए जा रहे हैं।
जिला के 1733 लोगों को मिला योजनाओं का फायदा
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से अंत्योदय की पहचान करके अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। सरकार दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। अब असली हकदार को हक मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से पीपीपी में आय में बदलाव को लेकर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सरकार ने लोगों की समस्या पर संज्ञान लेते हुए अब स्व: सत्यापित आय को पीपीपी में दर्ज करने का निर्देश दिया है। इसके लिए संबंधित को एक निर्धारित स्व: घोषणा पत्र में जानकारी भरकर देनी होगी।
जिला स्तरीय कार्यक्रेेम में उपायुक्त ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 220 लाभार्थियों को अधिकार पत्र सौंपे। डॉ बी आर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के 40 लाभार्थियों को 80-80 हजार रुपए के लाभ सर्टिफिकेट वितरित किए। वहीं सेवा विभाग के लाभार्थियों को प्रोएक्टिव मोड पर बनी विधवा, दिव्यांग, बुर्जुग एंव विदूर नई पेंशन के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किए। जिला में इस माह प्रोएक्टिव मोड पर 1473 लाभार्थियों की सूची डाली गई है। सभागार भवन में जिला प्रशासन की ओर से सभी लाभार्थियों को फूड पैकेट भी वितरित किए।
कार्यक्रम में बीजेपी जिला अध्यक्ष डा किरण कलकल ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार प्रत्येक लाभार्थियों को पात्रता के साथ सुविधा देने के लिए काम कर रही है। लोगो की समस्याओं को हल करने के लिए समाधान शिविर की अनोखी पहल की गई है। सरकार हर जरूरतमंद को लाभ पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।
इस अवसर पर नगर परिषद चेयरमैन बक्शीराम सैनी, अतिरिक्त उपायुक्त डा जयेंद्र सिंह, सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद चावला और जिला विकास एम पंचायत अधिकारी बलजीत चहल उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : पूर्व सीएम हुड्डा के 8 जुलाई के दौरे को लेकर जनता में उत्साह: जगत बाढड़ा
यह भी पढ़ें: Charkhi Dadri News : चार वर्ष बाद बाढड़ा व गांव हंसावास खुर्द की पंचायत चुनने का सपना पूरा होने की उम्मीद