(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में आज चेयरमैन बख्शीराम सैनी द्वारा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर काम करने वाले सफाई कर्मियों के बीच साबुन तेल आदि का वितरण करते हुए अपने काम के उपरांत इनका प्रयोग जरूर करने का आहवान किया गया। इसके साथ ही उन्होंने उनके कार्यों के लिए सराहना करते हुए सभी से अपील भी कि सफाई कर्मियों के कामों को हम किसी भी तरह से कमतर न समझे बल्कि वो हम सभी से अधिक चुनौतीपूर्ण माहौल में कही न कही अपने कर्तव्य को अंजाम देते है।

नगर परिषद चेयरमैन बख्शीराम सैनी ने कहा कि सफाई कर्मी व उनका कार्य समस्त समाज व वातावरण के लिए अत्यंत ही अहम है क्योंकि उनका काम हम सभी के आसपास फैले कूडे कर्कट को साफ करते हुए कचरे के निस्तारण का है तो हम कह सकते है कि वो इस फिल्ड के प्रथम योद्धा है। वो लगातार ऐसे जगहों पर काम करते है जहां कि उन्हें अत्यंत सावधानिया बरतनी पडती है इसलिए उन्हें अपने काम के उपरांत अपनी स्वयं की स्वच्छता का भी ध्यान रखना चाहिए।
उनके साथ में संदीप फौगाट वाइस चेयरमैन, विनोद वाल्मीकि नगर पार्षद वार्ड नंबर 11, वीरेंद्र योगी नगर पार्षद वार्ड नंबर 5, कुलदीप सैनी नगर पार्षद वार्ड नंबर 13 आदि थे।