• राजा दशरथ मृत्यु से लेकर राम की खड़ाउ लेकर लौटे भरत वापीस लोटे का किया मंचन

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। स्थानीय पुराना शहर स्थित रामलीला मंच पर आज राम को चौदह वर्ष का वनवास जाने के दुख में महाराज दशरथ की मृत्यु हो जाना भरत के वापिस आकर सारी बात का पता चलने पर अपने बड़े भ्राता को वापिस लाने के लिए पीछे जाना, भरत मिलाप होना, इसके बाद राम को कई बार माताओं, मंत्रियों, भरत व शत्रुघ्न द्वारा आग्रह करने पर भी अयोध्या पिता को दिए वचन के चलते न लोटना व भरत द्वारा उनकी खड़ाऊ लेकर वापिस प्रजा के साथ आना इत्यादि को दर्शाया गया। समस्त लीला के मंचन को सजीवता व सटीकता देने का कार्य पाश्र्व गायन व संगीता ने बखूबी से किया।

रामलीला मंचन का दृश्य।

आज लीला की शुरूआत सर्वप्रथम श्री गणेश वंदना व समस्त जग कल्याण के साथ की गई। रामलीला कमेटी प्रधान उम्मीद प्रजापति ने बताया आज की लीला के दौरान केवट उनके सामने शर्त रखते हैं कि पहले वे उन्हें अपने चरण पखारने देंगे तब वे उन्हें अपनी नाव में बैठने देंगे। इसके बाद श्रीराम नदी पार करके सीता और लक्ष्मण सहित चित्रकूट में अपनी कुटिया बनाते हैं और वहां पर रहने लगते हैं। उधर अयोध्या में पुत्र वियोग में महाराजा दशरथ अपने प्राण त्याग देते हैं। जिससे पूरी अयोध्या नगरी शोक में डूब जाती है। सूचना मिलने पर भरत अपने ननिहाल से वापस अयोध्या आते हैं और महाराजा दशरथ का अंतिम संस्कार करते हैं।

उसके बाद वे श्रीराम को वापस वन से लिवाने के लिए वन की तरफ प्रस्थान करते हैं। चित्रकूट में दोनों भाइयों के मिलन का कलाकारों ने इतना सुंदर मंचन किया कि दर्शकों की आंखें भर आईं। जब भरत ने श्रीराम को बताया कि उनके बिना अयोध्या सूनी हो गई है और पिताजी का स्वर्गवास हो गया तो श्रीराम फूट-फूटकर विलाप करने लगते हैं।

फिर भरत उन्हें अयोध्या नगरी वापस चलने और राज सिहांसन संभालने का आग्रह करते हैं लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम पिता को दिया वचन निभाने की बात कहकर वनों में ही रहने की बात करते हैं। श्रीराम के अयोध्या न लौटने के बात पर भरत मायूस हो जाते हैं और उनसे उनकी खड़ाऊ मांगते हैं। लीला मंचन के दौरान छोटे भाई का बड़े भाई के प्रति प्यार देखकर दर्शकों की आंखें भर आई। इस दौरान समस्त रामलीला कमेटी पदाधिकारी, सदस्य व श्रद्धालु उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना प्रक्रिया