(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिले व उनकी समस्याओं का बिना देरी के समाधान करते हुए राहत प्रदान की जाए। सरकारी योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू किया जाए जिससे नागरिकों को सुविधा मिले। उपायुक्त मनदीप कौर ने मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों को यह दिशा-निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने जिला में हैप्पी कार्ड वितरण व समाधान शिविर की शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और जिला प्रशासन के बेहतरीन कार्य करने पर सराहना की। वीसी उपरांत उपायुक्त ने कहा कि सरकार सरकारी नागरिकों की सुविधाओं व उनकी समस्याओं के समय पर समाधान को लेकर बेहद गंभीर है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर के जरिये नागरिकों की समस्याओं का समय पर समाधान किया जा रहा है। करीब 75 प्रतिशत समस्याओं का निदान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान की जा चुकी है और लंबित मामलों में जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं।