शिविर में शिकायतों का हो रहा प्राथमिकता से निपटारा

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर जिला में समाधान शिविर का में सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है। शिविर के दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं व नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाता है।

वीरवार को एसडीएम आशीष सांगवान और सीटीएम जितेन्द्र ने समाधान शिविर में शिकायतें सुनते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने समाधान प्रकोष्ठ की स्थापना की है, जिसका उद्देश्य लोगों की शिकायत निवारण प्रक्रिया को व्यवस्थित करना और उनकी चिंताओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करना है। नीतिगत मामलों से जुड़ी शिकायतों को स्पष्ट रूप से चिह्नित किया जा रहा ताकि नियमानुसार उन पर कार्रवाई की जा सके। आमजन अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित किये जा रहे शिविर में आ सकते हैं। प्रशासन द्वारा समस्याओं के समाधान को लेकर पूरी गंभीरता के साथ एक्शन लिया जाता है व जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाता है।

उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, पुलिस विभाग से जुड़ी समस्याओं, नगर परिषद से जुड़ी समस्याओं, पंचायती राज या फिर किसी अन्य विभाग की समस्या हो तो वह शिविर में लाई जा सकती है। जिन समस्याओं के मौके पर ही निदान संभव होता है उनका समाधान किया जा रहा है व अन्य समस्याओं के मामलों में यथाशीघ्र एक्शन लेते हुए निर्धारित समय में समाधान के निर्देश दिए जाते हैं।

Charkhi Dadri News : आध्यात्मिकता के बल से ही भारत पुन: विश्व गुरु बनेगा