(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला के गांवों में 15 अगस्त तक विशेष स्वच्छता अभियान अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन गांवों में स्वच्छता से जुड़े कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक इस अभियन की अगुवाई कर रहे हैं।

सोमवार को स्पेशल स्वच्छता अभियान के जिला के विभिन्न गांवों चरखी, खेड़ी बुरा, रावलधी, खेड़ी बत्तर, बिरही कलां, पैंतावास कलां, खातिवास और खंड कार्यालय सहितह्य पार्क, चौपाल, मंदिर व अमृत सरोवरों के आसपास सफाई अभियान चलाया गया। सीईओ जिला परिषद ने कहा कि सभी नागरिक इस महा सफाई अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लें और अपने क्षेत्र को साफ एवं स्वच्छ रखने में सहयोग करें। अब भी अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में बहुत से नागरिक अपने गांवों को ओडीएफ प्लस बनाने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। बात चाहे व्यक्तिगत स्वच्छता की हो या घर, रसोई या सार्वजनिक स्थलों और गांव की गली नालियों की, ग्रामीण बढ़ चढकऱ स्वच्छता अभियान में हिस्सा ले रहे हैं और श्रमदान कर गांव को स्वच्छ बना रहे है ।