(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। नगर परिषद आयुक्त विश्वजीत चौधरी ने कहा है कि नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार के निर्देशानुसार शहरी स्थानीय निकाय द्वारा जिला मुख्यालय पर शहरी स्थानीय निकाय कार्यालय में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आज समाधान शिविर में प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित 3 शिकायतें प्राप्त हुई और तीनों शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि इन शिविरों में शहरी क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। नागरिक इन शिविरों में आकर अपनी समस्या रख सकते हैं। समाधान शिविर में नागरिक अपनी प्रॉपर्टी आईडी, हाउस टैक्स, जन्म प्रमाण पत्र, पानी निकासी आदि विभिन्न प्रकार की समस्याएं लेकर पहुंचे। अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याओं को बड़ी गंभीरता से सुना और उनका समयबद्ध ढंग से समाधान करने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : एसपी चरखी दादरी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की अपराध समीक्षा बैठक