(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। भूतपूर्व नगर पालिका चेयरमैन स्वर्गीय श्योराम श्योराण की 21वीं पुण्य तिथि पर स्थानीय एम सी कालोनी उनके समाधी स्थल पर हवन व यज्ञ के साथ क्षेत्र के मौजिज लोगों द्वारा श्रद्धाजंलि दी गई। इसके साथ ही उनके जीवन व आदर्शों को याद करते हुए हमेशा समाज सेवा के मार्ग पर चलने का आहवान सभी से किया गया।

स्वर्गीय श्योराम की पुण्य तिथि पर नागरीकों ने दी श्रद्धाजंलि

मौजिज लोगों ने कहा कि स्वर्गीय श्योराण का पूरा जीवन ही समाज सेवा के लिए समर्पित रहा था, वो अत्यंत ही मिलनसार व सादा जीवन उच्च विचार के आदर्श पर चले। हमेशा समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए काम करने को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया व नपा चेयरमैन रहते हुए दादरी के लिए अनेक काम करने का श्रेय उनको जाता है। इस दौरान हवन व यज्ञ में आहुति अर्पित करते हुए समस्त जगत के कल्याण की कामना की गई व स्वर्गीय चेयरमैन की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। इस मौके पर उनके ज्येष्ठ पौत्र आनन्द सिंह श्योराण, ज्येष्ठ पडपौत्र आकाश श्योराण, पुत्र सतपाल श्योराण, पूर्व विधायक रणबीर सिंह मंदौला, जगजीत सिंह सांगवान, पूर्व चेयरमैन नगर पालिका जगबीर, इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगांवा, हलका प्रधान जयभगवान ठेकेदार, बीएसपी हलका प्रधान दिनेश कुमार, डा. वेदप्रकाश लुहाच, मनबीर सिंह, संजीव मंदौला, कालू घसौला, पिंकी कोच, आशीष सांगवान डोहकी, सेवानिवृत डीएसपी प्यारे लाल, वेदप्रकाश जांगडा, पूर्व एडीओ सुनील बुरा, मोहन लांबा, अनिल खेडी बतर, युद्धवीर पूर्व सरपंच, जयप्रकाश फौगाट, संदीप नंबरदार, संजीव चरखी, कुलदीप प्राचार्य, सतबीर मैनेजर, राजेंद्र मंदौली, अतर ंिसह कादयान पूर्व थानेदार, कुलदीप ठेकेदार, सोनू पहल, सूरजभान छिल्लर पूर्व बी ई ओ, रामकुमार सांगवान पूर्व एसडीओ, कपूर सिंह जाखड, कैप्टन ओमदेव, मेजर कृष्ण चांदवास, पंडित नरेश कैप्टन, सनेश हलवदार, सुबेदार भगवान सिंह, सुरेंद्र नेहरा, वजीर सिंह, अशोक मंदौला, सुबेदार चंद्रभान, डा. प्रदीप कुमार, लक्ष्मण सैनी, अनिल हवलदार, रणबीर मान पूर्व प्राचार्य, मास्टर राजपाल सौंफ, संजय शर्मा खेडी बतर, डा. धर्मपाल सनसनवाल, मगनपाल अटेला, बिरजू फौगाट, सुखबीर हडौदी, सुबेदार राजमल खेडी बूरा, राकेश अधिवक्ता, परमिंद्र अधिवक्ता, अनिल साहू, कुलदीप ठेकेदार, सुधीर यादव बरसाना, राजेश फौगाट लोहरवाडा, अजीत बिलावल, कुलदीप कादयान, चिकू सैनी, सुबेदार धर्म सिंह, अश्वनी श्योराण, अधिवक्ता रजत, धर्मपाल सिंह, विजय सिह, राजेंद्र सिंह, अतर सिंह डोहकी आदि ने श्रद्धाजंलि देते हुए पूर्व चेयरमैन के कामों की प्रशंसा की व दिवंगत आत्मा को याद किया।