Charkhi Dadri News : देशवासियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना जरूरी

0
199
Citizens need to be aware of their rights
गांव गोपी में जागरुकता शिविर में उपस्थित ग्रामीण।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव गोपी में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, प्रवासियों और आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों के अधिकारों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चरखी दादरी के संदर्भ में चेयरमैन श्री नरेश कुमार जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव श्री संजीव काजला जी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के निर्देशानुसार गांवों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

रविवार को गांव गोपी में भी पैरा लीगल वालिंटियर अधिकार रक्षक जितेन्द्र डांडमा व विजेंद्र गोपालवास ने कानूनी जागरूकता शिविर लगाया। कानूनी सहायता के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी। शिविर में अधिकार मित्र विजेंद्र गोपालवास ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

अधिकार रक्षक जितेन्द्र डांडमा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुफ्त शिविरों से आम आदमी को बहुत लाभ मिलता है। समय समय पर लगाए जा रहे शिविर में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करना है। वरिष्ठ नागरिकों, प्रवासियों व आंतरिक रूप से विस्थापित नागरिकों आदि सभी को समान अधिकार प्राप्त हैं। इस अवसर पर कृष्ण शर्मा, बिल्लू, जलेसिंह, रमेश कुमार, धर्मवीर सिंह, रणबीर, बलबीर, राजेश कुमार, ईश्वर, सुनिल व राजबीर इत्यादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : बालाजी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु