(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। ग्राम सेवक चौकीदार एसोसिएशन द्वारा रविवार को दादरी विधायक सुनील सांगवान के निवास पर पहुंचकर जहां मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। वहीं चौकीदारों ने प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को लेकर चर्चा करते हुए निमंत्रण दिया। विधायक ने चौकीदारों को मुख्यमंत्री के माध्यम से मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
ग्राम सेवक चौकीदार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार की अगुवाई में जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश की अध्यक्षता में रविवार को प्रतिनिधि मंडल विधायक सुनील सांगवान से मिला और सरकार के माध्यम से सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिलाने सहित कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण चौकीदारों से सरकारी योजनाओं में भी काम लिया जाता है लेकिन उनको रेगुलर नहीं किया गया है।
साथ ही उन्होंने विधायक की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन करने का निमंत्रण दिया। विधायक सुनील सांगवान ने चौकीदारों को उनकी मांगें सरकार के माध्यम से जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया। कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। सरकार की नीतियों की बदौलत प्रदेश में भाजपा ने तीसरी बार सरकार बनाई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं कर्मचारियों के अलावा हर वर्ग की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। इस अवसर पर ब्लाक प्रधान देवेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, राजेंद्र प्रसाद, नत्थू राम, रणबीर व दीपक इत्यादि उपस्थित रहे।
अजीत मेंदोला, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रदेशों के चुनाव समय पर पूरे नहीं होने के…
करनाल का रहने वाला था सुनील Panipat News (आज समाज) पानीपत: जिले के गांव में…
31 मार्च तक बनाए जाएंगे सदस्य Akhil Bhartiya Bishnoi Mahasabha Election (आज समाज) हिसार: अखिल…
SWAMITVA Yojna, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत आज 65 लाख…
सिंचाई विभाग की इस लापरवाही से किसानों में भारी रोष Sonipat News (आज समाज) सोनीपत:…
ढाणी खूहवाली के सरपंच से मांगी थी 1.25 लाख की रिश्वत Sirsa News (आज समाज)…