Charkhi Dadri News : बलाली स्कूल में बच्चों को सूर्य नमस्कार योग करवाया

0
71
Children were made to do Surya Namaskar Yoga in Balali School.
सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाते योगाचार्य मित्रसैन आर्य।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हर घर हर परिवार सूर्य नमस्कार जो कि स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगा हरियाणा सरकार द्वारा आयुष विभाग चरखी दादरी अब तक जिले में 60 हजार रजिस्ट्रेशन कर चुका है। जिसके माध्यम से 15 मिनट हर रोज सूर्य नमस्कार करके अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखा जा सकता है उसी कड़ी में आज गवर्नमेंट स्कूल बलाली में बच्चों को सूर्य नमस्कार करवाया व नशा न करने की प्रतिज्ञा दिलवाई गई।

योगाचार्य मित्रसैन आर्य ने बताया कि अगर बीमारियों से अपने आप को बचाना है तो अच्छा खाना समय से खाना और अच्छा व्यायाम जरूरी है। दिन प्रतिदिन बीमारियां तेजी से लोगों को अपनी गिरफ में ले रही है इसका मेन कारण अपनी दिनचर्या का गड़बड़ होना। अच्छा खाना नहीं खाना मसालेदार भोजन करना शराब व मादक पदार्थों का सेवन करना यूरिया खाद से उत्पन्न जहरीला भोजन करना इन सभी कारणों से बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं। इसलिए दिन प्रतिदिन योग प्राणायाम ध्यान साधना दौड़ बहुत ही जरूरी है।

हरियाणा सरकार ने जो अभियान चलाया हुआ है इससे जनता जरूर फायदा उठाएगी और अपने आप को स्वस्थ रखेगी ताकि नेक कमाई के पैसे अस्पताल में व्यर्थ ना हो यह पैसे अपने शिक्षा व अपनी पारिवारिक कमी पूरी करने के लिए इस्तेमाल हो। इस दौरान स्कूल इंचार्ज रूपेश कुमार, डीपीई राकेश, मुन्नी देवी, आशा रानी, राजबाला, विमला देवी, मुनिया व अनिल फोगाट उपस्थित रहे।

Charkhi Dadri News : झोझुकलां स्कूल प्रांगण में सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया