(Charkhi Dadri News)बाढड़ा। राजकीय माध्यमिक विद्यालय कारी दास में  आज स्कूल के बच्चों को युथ एण्ड ईको क्लब जिला कोआर्डिनेटर प्रीतम सिंह द्वारा गांव के प्राचीन सरोवर व बणी की सैर करवाई गई।  कार्यक्रम की अध्यक्षता बाढड़ा खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण सिंह ने की जिसका उद्देश्य था बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना। इस दौरान बच्चों को वनक्षेत्र में मौजूद विभिन्न पेड़ पौधों के बारे में बताया गया। उन पेड़ों की जानकारी भी दी गई जो लुप्त होने के कगार पर हैं जिनमें हिंदोखला और  जाल प्रमुख रूप से हैं जो अपने अस्तित्व के लिए नाम मात्र के बचे हैं।  बीईओ जलकरण सिंह ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि यदि हम इंसानों ने अब भी ध्यान नहीं दिया तो पेड़ पौधों और पशु पक्षियों की बोहोत सी प्रजातियां जल्द ही लुप्त हो जायेंगी। जिसकी वजह से हमें भयंकर परिणाम भुगतने होंगे।

ईको क्लबस फोर मिशन लाईफ, थीम के तहत हो रही गतिविधियां

युथ एण्ड ईको क्लब जिला कोआर्डिनेटर मास्टर प्रीतम सिंह ने बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा समस्त हरियाणा के स्कूलों में 1 से 7 जून तक समर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत स्कूली बच्चों को साप्ताहिक शिविर के माध्यम से प्रकृति को समझने और उसे बचाने के लिए जागरूक किया जाएगा। विभाग की इस वर्ष की थीम का नाम है ईको क्लबस फोर मीशन लाईफ। जिसका उद्देश्य छात्र छात्राओं को प्रतिदिन अलग अलग विषयों पर जानकारी देना है। स्कूली बच्चों को कैम्प के माध्यम से प्लास्टिक का उपयोग न करने, स्वास्थ जीवन जीने, सस्टेनेबल फूड  ई-वेस्ट, ऊर्जा संरक्षण, वेस्ट इज बेस्ट, जल बचाओ जैसे मुद्दों पर जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  स्कूलों में तैनात  युथ एण्ड ईको क्लब इंचार्ज अध्यापक बच्चों को उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से या किसी नजदीकी सरोवर, जोहड़ व पहाड़ी पर  लेकर जा सकते हैं जिससे छात्र छात्राओं में प्रकृति के प्रति लगाव बढ़े और वे समझ सकें कि किन किन माध्यमों से हम इसे बचा सकते हैं। इस अवसर पर महाराज राकेश गिरी, अध्यापक सुन्दर सिंह, रविन्द्र कुमार, सुन्दरपाल सिंह, अनील कुमार, कुक रेशमा, राजपाल, यश, रवि और सचिन मौजूद रहे।