Charkhi Dadri News : हरियाली तीज मिलन समारोह में बच्चों ने पारंपरिक गीतों पर बिखेरी छटा

0
120
Children performed traditional songs at the Hariyali Teej reunion function
झूल्ला झूलती छात्रा।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। मौड़ी के हिन्दू मॉडल स्कूल प्रांगण में मंगलवार को तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने प्रस्तुत कर अद्भुत छटा बिखेरी। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्या सुरेश कुमारी ने बच्चों के अभिभावकों संग माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया। तत्पश्चात दीक्षा, मीनू, साक्षी, लकिता आदि छात्राओं ने ‘‘पपीहा आया लेवण न’’ सावन के गीत के माध्यम से परम्परागत रीती-रिवाज से सबके रुबरु कराया और गीत के माध्यम से भाई द्वारा बहनों को दी जाने वाली कोथली के बारे में बताया।

डिम्पल, दिव्यांशी, लकिता आदि छात्राओं ने तीज पर्व के पारंपरिक गीतों घर मनमोहक नृत्य करके पूरे माहौल को पांडाल को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ-साथ आकाश, योगेश, अभिषेक, अंश रंगा, आदि छात्रों ने ‘‘भोले बाबा दे नोट छापण की मशीन’’ गाने पर डांस करके पूरे माहौल को शिवमयी बना दिया। मंच संचालन का काम अध्यापिका प्रियंका ने बड़ी बखूबी से निभाया। इस अवसर पर निदेशक सोमवीर जाखड़ ने कहा कि तीज के महत्त्व पर प्रकाश डाला और सभी स्टाक सदस्यों, बच्चों और उनके माता-पिता को तीज पर्व पर शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर सुशीला, नीलम, सीमा, सरीना, सुमन मुंझाल, अन्जू फोगाट, सन्दीप, निशा, सुशीला गुजरान आदि सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।