Charkhi Dadri News : हरियाणा स्टेट चौंपियनशिप योग में सरस्वती बाल मंदिर के बच्चों ने तीन गोल्ड सहित दो सिल्वर मैडल जीता

0
129
Children of Saraswati Bal Mandir won three gold and two silver medals in Haryana State Championship Yoga.
स्कूल स्टाफ के साथ गोल्ड व सिल्वर मैडल विजेता खिलाड़ी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव अटेला स्थित सरस्वती बाल मंदिर विद्यालय के योगा खिलाडिय़ों ने हाल ही में गुरूग्राम में आयोजित हरियाणा स्टेट चैम्यिपनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय की अलग अलग आयुवर्ग की टीमों ने इसमें जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन गोल्ड सहित दो सिल्वर मैडलों को जीत कर क्षेत्र के नाम को पूरे प्रदेश में रोशन किया है। इसके अलावा सरस्वती बाल विद्या मंदिर के खिलाडिय़ों ने ओवर ऑल विजेता बनने का गौरव भी हासिल किया है। हमारी टीम को ओवर ऑल ट्राफी के साथ 5100 रुपए का प्रथम इनाम मिला है।

हरियाणा स्टेट चौंपियनशिप गुरुग्राम में पूरे हरियाणा के अगल अलग जिलों से सैकडों प्रतिभागियेां ने अपने अपने वर्ग के तहत योगा प्रदर्शन करते हुए चुनौती रखी थी

आज विद्यालय परिसर में संस्था निदेशक जगदीश सांगवान की अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन कर सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। आयोजन के दौरान उन सभी गांवों से सरपंचों, मौजिज व्यक्तियों ने भी शिरकत की जहां कि विजेता रहने वाले है।निदेशक जगदीश सांगवान ने बताया कि हरियाणा स्टेट चौंपियनशिप गुरुग्राम में पूरे हरियाणा के अगल अलग जिलों से सैकडों प्रतिभागियेां ने अपने अपने वर्ग के तहत योगा प्रदर्शन करते हुए चुनौती रखी थी। इसमें एसबीएम के बच्चे ने आर्टिस्ट योगा के लडकियों के आयुवर्ग 5 से 8 वर्ष के तहत टीम के प्रतिभागियों सानवी, ऐंजल, तमन्ना, नव्या व नैंसी ने गोल्ड हासिल किया है।

इसी प्रकार आर्टटिस्ट योगा के लडकों के आयुवर्ग 5 से 8 में विद्यालय की टीम पुनित, विशांत, प्रीत यादव, शिवम, खविश ने भी अव्वल रहते हुए स्वर्ण पदक जीता है।लडकियों के आयुवर्ग 8 से 11 में निष्ठा, अंशु, मुस्कान, अक्षिता व परिधि की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल को जिले के लिए जीता है। लडकों की टीम जिसमें कि वंश, शिवम, तनुज, विहान व यश ढिल्लों द्वारा सिल्वर मैडल जीता गया है। आयुवर्ग 11 से 14 की लडकियों की टीम निधि, खुशी, घिर्ती, दीपिका व रितका ने भी सिल्वर मैडल जीता है।

इसी प्रकार लडकियों के आयुवर्ग 14 से 17 में सोनाक्षी, अंतिमा, अक्षिता, प्रीति व रितिका की टीम ने जिले के लिए गोल्ड मैडल जीता है। इसके अतिरिक्त एक अन्य टीम जो कि राईथिमिक गु्रप के तहत रही उसमें शामिल रिशु शर्मा, रेणु, स्नेहा, रितिका संजना ने भी स्वर्ण पदक जीता है।निदेशक ने बताया कि जो बच्चे विजेता रहे है उनके गांवों में भी बच्चों का ग्रामीण और सरपंचों ने भव्य स्वागत के साथ नोटों और फूलों की मालाओं से स्वागत किया और पूरे इलाके में विद्यालय के प्रति लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्य मुकेश प्रधानाचार्य योगेश सांगवान समिति सचिव ज्योति सांगवान सह सचिव मास्टर भूप सिंह विद्यालय के शिक्षक पूनम कमलेश कुसुम लता सुनीता रेखा संजय जितेंद्र विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य दयानंद सोनी इत्यादि बच्चों के स्वागत कार्यक्रम में जिन गांव से बच्चों थे उन गांव में उनके साथ रहे इस शानदार प्रदर्शन के लिए विद्यालय निदेशक जगदीश सांगवान ने सभी ग्रामीण और बच्चों के माता-पिता का हार्दिक अभिनंदन किया।

Charkhi Dadri News : समाधान शिविर की शिकायतों को हर रोज पोर्टल पर करें अपडेट