- नेशनल स्तर पर सात खिलाडियों का हुआ चयन
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। नगर के चंपापुरी क्षेत्र स्थित आर्य हिन्दी संस्कृत महाविद्यालय गुरुकुल के विद्यार्थियों द्वारा एक बार फिर अपने खेल कौशल द्वारा जिले व संस्था के नाम को पूरे हरियाणा में रोशन किया जा रहा है। राज्य स्तर पर दो वर्गो में लडकों की योगासन टीम ने प्रथम स्थान पाया तो नेशनल स्तर पर सात खिलाडियों ने अपना चयन करवाया है।
आज विजेताओं के वापिस लौटने पर उनका स्वागत व सम्मान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। आचार्य प्रवीण योगी ने बताया हाल ही में यमुनागर में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली खेल योग प्रतियोगिता के दौरान गुरूकुल के खिलाडियों ने दो वर्गाे अंडर 14 व अंडर-17 में शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों ही वर्गो में पूरे हरियाणा से आई हुई टीमों को पीछे छोडते हुए लडकों ने अपनी अपनी कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। इसके साथ ही नेशनल स्तर हेतु सात खिलाडिय़ों का चयन हुआ इनमें अंडर-19 यश आर्य अंडर-17 दिपाशु आर्य, देवराज आर्य,राहुल आर्य व रौनक़ आर्य, अंडर 14 मंदीप आर्य व साहिल आर्य आदि शामिल है। ये सभी आगामी दिनो में राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का प्रतिनिधितव करेंगे।
आयोजन के दौरान विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए प्रधान रणबीर सिंह मंदोला ने कहा कि हमारे जीवन का लक्ष्य बड़ा होना चाहिए । सभी खेल प्रेमियों को विश्वास है कि राज्य स्तर पर के उपरांत अब राष्ट्रीय स्तर पर भी गुरूकुल के सभी खिलाड़ी अपना अच्छा प्रदर्शन करके विजेता बनेंगे। अपने माता पिता और गुरुजनों का अपने जि़ले का नाम रोशन करें।
योग केन्द्र बहादुरगढ से उज्ज्वल शास्त्री ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए सभी खिलाडिय़ों को योगाकीट भेंट की । इस दौरान उपप्रधान देवदत्त आर्य,मन्त्री सत्यवीर शास्त्री, प्रिंसिपल सुरेंद्र शास्त्री,सुकर्मपाल आर्य,डॉ अजीत सिंह भानुवंशी, यज्ञवीर आर्य,सत्यपाल आर्य,रितेश शास्त्री,ललित शास्त्री,महीपाल शास्त्री , रोहित शास्त्री सोनू कुमार आदि का खिलाडिय़ों को विशेष रूप से आशीर्वाद रहा।
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : स्व. सेठ जगन्नाथ मूसेपुर की स्मृति में 48 लोगों ने किया रक्तदान