Charkhi Dadri News : मुख्यमंत्री ने 77.60 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया वर्चुअल शुभारंभ और शिलान्यास

0
87
Chief Minister virtually inaugurated and laid the foundation stone of projects worth Rs 77.60 crore
विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डा. किरण कलकल व उपायुक्त राहुल नरवाल।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला के विकास के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को 77.60 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ और शिलान्यास किया। इस दौरान जिला परिषद के चेयरमैन मनदीप डालावास, नगर परिषद के चेयरमैन बक्शीरात सैनी, उपायुक्त राहुल नरवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष डा. किरण कलकल व पूर्व जिला अध्यक्ष रामकिशन शर्मा मौजूद रहे।विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करते हुए अतिथियों ने कहा कि प्रदेश में समानता के साथ विकास के कामों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। वर्तमान सरकार हरियाणा एक हरियाणवी एक की सोच के साथ हर वर्ग के लिए काम कर रही है। पूरे देश में यह पहला मौका है जब किसी प्रदेश ने लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए व्यवस्था की हो, जहां एक ही स्थान पर सभी विभागों के अधिकारी साथ बैठकर समस्याओं की निपटरा करते हों।

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में सरकार की ओर से प्रत्येक वर्ग की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोड़ नेटवर्क, रेल नेटवर्क, भवन संरचना इत्यादि पर लगातार फोकर करते हुए कार्य किया जा रहा है। कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जिसको लेकर सरकार की ओर से कदम ना उठाए गए हों। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने प्रदेश के एक लाख 20 हजार कच्चे कर्मचारियों को स्थायी करने व वेतन बढ़ाने तथा नौकरी सुरक्षित करने का अवस्मरणीय कार्य किया है। यही नहीं अब प्रदेश के 48 लाख परिवारों को 500 रूपये में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा। हरियाणा के 26 लाख लोगों को हैप्पी कार्ड देकर उन्हें एक हजार किलोमीटर नि:शुल्क यात्रा करने का अधिकार दिया गया है।उन्होंने कहा कि सरकार गरीब परिवारों के साथ खड़ी है।

प्रदेश सरकार बिना भेदभाव से और पारदर्शिता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। पारदॢशता के लिए योजनाओं का परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा है, परिणाम स्वरूप आज पात्र लोग व परिवार घर बैठे योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। केंद्र सरकार और प्रदेश भाजपा सरकार किसान, मजदूर और आमजन हितैषी निर्णय ले रही है, परिणाम स्वरूप आज हर वर्ग सरकार से खुश है।इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के सात विकास कार्यो का शिलान्यास और तीन विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के भी 11 विकास कार्यो का शिलान्यास किया। इन सभी परियोजनाओं पर लगभग 77 करोड़ 60 लाख रूपए की राशि का खर्च है।