(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। अमेरिका में हुई अंडर-19 वल्र्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जितने वाले खिलाड़ी हेमंत सांगवान को रविवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सम्मानित किया। सीएम ने खिलाड़ी को जीत की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही सरकार की खेल नीति की सराहना की।
गौरतलब होगा कि चरखी दादरी जिले के गांव खेड़ी बूरा निवासी हेमंत सांगवान ने अमेरिका के कोलोरोडो में अंडर 19 वल्र्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भाग लिया।
उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया था। रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हेमंत सांगवान और उनके कोच से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कोच हितेश देशवाल ने बताया कि यूएसए में 25 अक्टूबर से 3 नवंबर तक यह इंटरनेशनल चैम्पियनशिप आयोजित की गई थी। हेमंत ने इस बडी स्पर्धा में 90 किलोग्राम भारवर्ग में अपनी चुनौती रखी थी। जिसमें उसने शानदार प्रदर्शन करने हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है।
युवा की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के मौजिज लोगों व खेल से जुड़े हुए दिग्गजों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की व उम्मीद जताई कि आगे भी वो लगातार विश्व स्तर पर युवा हरियाणा व देश के नाम को रोशन करेगा व इंटरनेशन प्रतियोगिताओं में पदक लाने में कोई कोर कसर नहीं छोडेगा।
कोच हितेश देशवाल ने बताया कि पहले मुकाबले में इटली के बॉक्स को एकतरफा 5-0 से मात दी। दूसरे मैच में कोरिया के मुक्केबाज को भी एकतरफा मात दी। खिताबी बाउट में उसने यूएसए के खिलाडी को शानदार तरीके से मात देते हुए 4-1 से जीत हासिल कर देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है।
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : अनुशासन, सहनशीलता और समर्पण के महत्व को सिखाता है सेपक टकरा खेल: इंदु परमार
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…