Charkhi Dadri News : 24 नवंबर को किसान भवन में धूमधाम से मनाई जाएगी चौधरी छोटूराम जयंती

0
130
Chaudhary Chhotu Ram Jayanti will be celebrated with pomp at Kisan Bhawan on 24th November.
कार्यक्रम को लेकर कस्बे के किसान भवन में मंथन करते भाकियू पदाधिकारी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कस्बे के जुई रोड़ स्थित सरछोटूराम किसान भवन में 24 नवंबर को किसान कमेरे वर्ग के मसीहा चौ. छोटूराम की जयंती मनाई जाएगी।  यह जानकारी भाकियू के जिला प्रधान हरपाल भांडवा ने दी।  उन्होंने बताया कि चौधरी छोटूराम किसान कमेरे वर्ग के मसीहा तो थे ही इसके साथ साथ हर वर्ग के लिए उन्होंने जीवन भर संघर्ष किया। उन्होंने बताया कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी चौधरी छोटूराम की जयंती बडे धूमधाप से मनाई जाएगी जिसमें सभी वर्गों के लोग भाग लेंगे। प्रेरक संघ प्रदेशाध्यक्ष मा. विनोद मांढ़ी ने कहा कि छोटूराम का जन्म रोहतक के छोटे से गांव गढ़ी सांपला में बहुत ही साधारण परिवार में हुआ था ।

किसानों के लिए मंडियों की व्यवस्था की लड़ाई तो अनेक करो से राहत दिलवाने का कार्य किया

छोटूराम का असली नाम राम रिछपाल था। वे अपने भाइयों में से सबसे छोटे थे इसलिए सारे परिवार के लोग इन्हें छोटू कहकर पुकारते थे। स्कूल रजिस्टर में भी इनका नाम छोटूराम ही लिखा दिया गया और आगे चलके महापुरुष छोटूराम के नाम से ही विख्यात हुए।  उन्होंने किसान – मजदूर वर्ग को कर्ज मुक्त करने के लिए प्रयास किया। किसानों के लिए मंडियों की व्यवस्था की लड़ाई तो अनेक करो से राहत दिलवाने का कार्य किया।

किसानों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिलवाने का कार्य किया। उन्होंने शिक्षा की व्यवस्था हेतु अनेक शिक्षण संस्थानों का निर्माण करवाया ताकि आम गरीब किसान मजदूर के बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकें। इसलिए ऐसे महापुरुषों को हमेशा याद किया जाएगा ताकि आने वाली पीढियां थी उनके पद चिह्नों पर चल सके। उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने का हवन भी किया है। इस अवसर पर ओमप्रकाश उमरवास, कमल सिंह हडौदी, सत्यवान, गिरधारी मोद, महेन्द्र जेवली, आन्नद वालिया, वेदप्रकाश उमरवास, इन्द्रसिह, सतबीर सिंह  इत्यादि मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : जिला विकास योजना से ग्रामीण विकास को 7 करोड़ के रुप में मिला बड़ा बजट, बाढड़ा विधानसभा को मिले 2 करोड़ 82 लाख