(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। आगामी एक दिसंबर को रोहतक के जसिया में चौधरी छोटूराम जयंती मनाई जाएगी। कार्यक्रम का निमंत्रण देने जाट संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप दहिया सोमवार को जिले के गांव जेवली, सिरसली, काकडौली हुक्मी, माण्ढी केहर आदि दर्जन भर गांव में स्वयं पहुंचे। उन्होंने कहा कि चौधरी छोटूराम किसान कमेरे वर्ग के मसीहा थे। उन्होंने हमेशा समाज हित में काम किए, जिसके लिए आज भी उन्हें बडे सम्मान के साथ याद किया जाता है।
समाज हित में जसिया में 27 नवंबर 2017 को एक अच्छी सोच के साथ शुरू किया चौधरी छोटूराम धाम पूर्ण होने को है
हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी चौधरी छोटूराम धाम जसिया में बड़े धूमधाप से उनकी जयंती मनाई जाएगी जिसमें देश विदेश से लोग भाग लेंगे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज हित में जसिया में 27 नवंबर 2017 को एक अच्छी सोच के साथ शुरू किया चौधरी छोटूराम धाम पूर्ण होने को है। जसिया में चौधरी छोटूराम के नाम पर जिस भवन का निर्माण किया जा रहा है वो अपने आपमें में एक मिशान है जिसमें गरीब परिवारों के बच्चों को निशुल्क कोचिंग व्यवस्था की जाएगी। कुछ विषयों पर काम शुरू भी किया जा चुका है।
विदेश जाने के चक्कर में बहुत से बच्चे कबूतर बाजी में फस जाते हैं परन्तु छोटूराम धाम में बच्चों को विदेश जाने का प्रशिक्षण तो दिया ही जाता है इसके साथ साथ अनेक भाषाओं की कोचिंग भी दी जा रही है। खाने पीने रहने की व्यवस्था संस्थान द्वारा की जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष गंगाराम श्योराण ने भी कहा कि समाज के लोग इसमें बढ़ चढक़र अपनी हिस्सेदारी दर्ज करवाएं ताकि जल्द से जल्द इसका निर्माण कार्य पूरा किया जा सके।
उन्होंने 1 दिसंबर को जसिया में चौधरी छोटूराम जयंती पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर जेवली निवासी कुलदीप सिंह श्योराण ने 21000 रूपये , रामबीर बेरला ने 21000 रूपये, चेयमैन आनंद फौजी 21000 रूपये, पूर्व चेयरमैन विकाश उर्फ भले राम 11000 रूपये अजीत सरपंच,11000 रूपये, हरकिशन सरपंच कारी 11000 रूपये का सहयोग दिया। इस पर प्रदेश अध्यक्ष गंगाराम श्योराण व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप दहिया ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गंगाराम श्योराण, राष्ट्रीय सचिव मा.राज सिंह जताई, विद्यानंद हंसावास, राजेन्द्र हुई, मा. विनोद माण्ढी, डॉ. धर्मबीर, संदीप धनखंड, नरेश, बलजीत, जयपाल,व मनोज श्योराण, राजकुमार जेवली, अजित सिरसली, पूर्व सरपंच हरिकिशन कारी आदू आदि मौजूद रहे।