(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत सिंह कपूर, आईपीएस के आदेश अनुसार समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया है जिसके तहत जिला पुलिस ने पूजा वशिष्ठ, आईपीएस पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अथक प्रयास करते हुए विभिन्न अपराधिक मामलों में संलिप्त रहे 10 आरोपियों को धर दबोच अपराधियों में हडक़ंप मचा दिया है। ऑपरेशन आक्रमण के तहत चले विशेष अभियान मे जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चौकी स्तर पर कुल 20 टीमों का गठन किया गया जिसमें 84 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए
अलग-अलग मामलों में निम्नलिखित उपलब्धि हासिल की है
जिला चरखी दादरी पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण के तहत आबकारी अधिनियम के तहत 04 मामले दर्ज करते हुए उनमें 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 65 बोतल देशी शराब बरामद की गई। ऑपरेशन आक्रमण के तहत जिला चरखी दादरी पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज 01 मामले में 02 आरोपी को गिरफ्तार करके उससे 45 ग्राम अफीम नशीला पदार्थ बरामद किया गया वहीं ऑपरेशन आक्रमण के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने 01 अपराधी (क्कह्र) को धर दबोचने में सफलता प्राप्त की जो काफी लंबे अरसे से पुलिस गिरफ्त से फरार चले हुए थे, जिनके खिलाफ धारा 174 ्र आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई के अलावा जिला चरखी दादरी पुलिस ने अन्य अपराधिक मामलों में 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में विशेष सफलता प्राप्त की है जो अपराधी शस्त्र अधिनियम, साईबर अपराध व चोरी के मामले में संलिप्त है। ऑपरेशन आक्रमण के तहत जिला चरखी दादरी पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 142 चालान जिनमें 115 वाहनों के चालान गलत लेन के तहत व अन्य 27 चालान किए गए।इस दौरान सभी मामले में आरोपियो के खिलाफ आबकारी अधिनियम, मादक पदार्थ अधिनियम, शस्त्र अधिनियिम एवं आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करकें कार्यवाही अमल में लाई गई। इस प्रकार चरखी दादरी पुलिस ने विभिन्न थानों में दर्ज मामलों में 10 आरोपियों को दबोच ऑपरेशन आक्रमण को सार्थक साबित करने में सफलता प्राप्त की है।
चरखी दादरी पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने कहा कि जिला में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है, अपराधी या तो जिला छोड़ें या अपराध। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस द्वारा युवाओं को नशीले पदार्थों के खतरे से बचाने के लिए मादक पदार्थ तस्करों व इस अवैध धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ अभियान भविष्य में जारी रहेगा। मादक पदार्थ, शऱाब की अवैध बिक्री समेत अन्य गैरकानुनी गतिविधियों पर खुफिया नेटवर्क नजर रख रहा है। ऐसी गैरकानुनी गतिविधियों करने वाले की सुचना पुलिस को दें, उनका नाम गुप्त रखा जाएगा और असामाजिक तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।