(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी अर्श वर्मा के निर्देशानुसार कार्य करते हुए उ.नि. सतबीर प्रबंधक थाना बौन्द कलाँ ने राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सांवड में बच्चों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को सडक़ सुरक्षा और यातायात के नियमों की पालना करनी चाहिए। हमें दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए, वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार का नशा ना करें, अंडर एज ड्राईविंग न करने दें, रॉन्ग साइड वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें, लेन ड्राईविंग करने, पैदल यात्री जेब्रा क्रॉस करें आदि यातायात नियमों बारे जागरुक किया गया।
उन्होंने कहा कि मिलकर, एकजुट होकर, प्रण करके यातायात नियमों का पालन करेंगे और अपना पूर्ण सहयोग करेंगे तो हम सब मिलकर जल्द ही सडक़ पर होने वाली दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने में कामयाब हो सकेंगे। सभी वाहन चालक अपनी जिम्मेदारी समझे और इस अनूठी सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान में यातायात पुलिस चरखी दादरी का सहयोग करें। यातायात पुलिस चरखी दादरी द्वारा इस प्रकार के जागरुकता अभियान निरंतर जारी रहेंगे।
Charkhi Dadri News : लोन दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार