Charkhi Dadri News : चरखी दादरी पुलिस द्वारा शहर के सार्वजनिक स्थानों पर चलाया गया स्पेशल चैकिंग अभियान

0
64
Charkhi Dadri police launched a special checking campaign at public places in the city
बस स्टैंड पर यात्रियों व बसों के अंदर सामान को चेक करती पुलिस।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। चरखी दादरी शहर में पुलिस टीम ने मंगलवार को सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। पुलिस ने शहर के बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन, कोर्ट परिसर पर भी डॉग स्क्वायड की टीम के साथ गहनता से जांच की। जांच के दौरान कहीं से भी कोई संदिग्ध पदार्थ व व्यक्ति नहीं मिला। पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने डॉग स्क्वायड की टीम के साथ शहर के बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन परिसर में डॉग स्क्वायड द्वारा सभी जगहों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।

इस दौरान बस स्टैंड पर यात्रियों व बसों के अंदर सामान को भी चेक किया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देशानुसार टीमों द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस टीम द्वारा गहनता से चेकिंग की गई, इस दौरान कोई भी संदिग्ध पदार्थ या व्यक्ति नहीं मिला। यात्रियों के सामान की भी जांच की गई। जिससे जिले में नशा बेचने या तस्करी करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वायड की टीम के साथ सुरक्षा की दृष्टि से यह चेकिंग अभियान चलाया गया। बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन परिसर में पुलिस फोर्स और डॉग स्क्वायड टीम द्वारा चेकिंग की गई जिससे किसी भी तरह का कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति यहां पर नजर नहीं आए। उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि आपको जिले में कहीं भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी सूचना तुरंत डायल 112 अथवा अपने नजदीक थाना पुलिस चौकी में दें।

Charkhi Dadri News : दादरी की समस्याओं को नगर परिषद चेयरमैन ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की