Charkhi Dadri News : गणतंत्र दिवस को लेकर चरखी दादरी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट, सुरक्षा के होंगे चाक-चौबंद प्रबंध: एसपी

0
86
Charkhi Dadri Police is fully alert regarding Republic Day, there will be tight security arrangements SP
वाहनों की जांच करते पुलिस अधिकारी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपुर्वक ढंग से संपन्न करवाने के लिए पूरे जिला भर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंधक किए गए है। समारोह के दौरान जिला में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना अथवा किसी भी तरह से शांति भंग ना हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा प्रबंधों के तहत जिला भर में चप्पे चप्पे पर निगरानी रखने व संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहनता से जांच करने के कडे दिशा निर्देश दिए गए हैं, वहीं सादी-वर्दी में भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, धर्मशालाओं, झुग्गी बस्तियां व अन्य सावर्जनिक स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों तथा किरायेदारों की जांच पडताल करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

अगर कोई संदिग्ध मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त नियमानुसार कानुनी कार्यवाही अमल में लाई जावे

जिले के सभी थाना प्रबंधकों, चौकी प्रभारियों तथा अपराध अन्वेषण टीमों को अपने अपने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों अथवा वस्तुओं की जांच व प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने के कडे निर्देश दिए गए है । अगर कोई संदिग्ध मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त नियमानुसार कानुनी कार्यवाही अमल में लाई जावे। सभी इंचार्ज पीसीआर व राइडर, ईआरवी अपने-अपने निर्धारित इलाके में लगातार प्रभावी गस्त करे तथा जिला के चिन्हित स्थानों पर नाकाबन्दी करके नाकों पर गहनता से वाहनों की चैकिंग की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने जिला वासियों से अपील की है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिला पुलिस का सहयोग करें और आपको किसी प्रकार की कोई संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु नजर आए तो तुरंत ङायल 112 या पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 01250-222410 या निकटतम पुलिस थाना/चौकी में सूचना दे। सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित व आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Charkhi Dadri News : गणतंत्र दिवस की तैयारियां हुई तेज,चारों तरफ की जा है साफ-सफाई