(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ की टीम ने दुध पाउडर से भरे हुए कन्टेनर में नशीला पदार्थ सप्लाई करने के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चुरा पोस्त व डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है।स्पेशल स्टाफ चरखी दादरी के उपनिरीक्षक सतबीर सिंह अपनी टीम के साथ अपराधों की रोकथाम के लिए समसपुर नाका दादरी के पास मौजुद थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नशीला पदार्थ बेचने का कार्य करता है जो मध्यप्रदेश से कन्टेनर में नशीला पदार्थ लाकर हरियाणा में बेचता है। अब यह कन्टेनर सहित 152 डी टोल से अपनी गाडी को नीचे उतारकर खड़ा है। पुलिस टीम ने तुरंत प्रभाव से 152 डी टोल टैक्स के झज्जर निकासी द्वार पर खड़ी गाडी कन्टेनर के पास पहुंच कर चालक से पूछताछ की तो वह इधर उधर भागने लगा।

पुलिस ने उनको हिरासत में लेकर कंटेनर में अंदर रखे सामान की जांच की तो वहां पर लगभग 41 किलोग्राम चूरा पोस्त व डोडा बरामद होने पर उसमेंं सवार दोनों व्यक्तियों को नशीला पदार्थ सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस मिशन से जिला पुलिस चरखी दादरी के द्वारा जिले में मादक पदार्थ बेचने व सप्लाई करने वाले आरोपियों के विरुद्ध एक अभियान चलाकर प्रभावी पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि आज केंटर से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मंजीत पुत्र रामफल व बिजेन्द्र पुत्र टेकचन्द निवासी धारेडु जिला भिवानी के रूप में हुई है। पुलिस टीम के द्वारा कन्टेनर गाडी से 5 बैगों में 31.180 किलोग्राम चुरा पोस्त व 10.400 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया है और गाडी कन्टेनर को कब्जा पुलिस में लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ करने पर आरोपियों ने बतलाया कि गाडी कन्टैनर में दुध पाउडर भरा हुआ है। यह नशीला पदार्थ रानीला के एक व्यक्ति के कहने पर मध्यप्रदेश से लाए थे। इसके लिए रुपये उसी ने दिए थे तथा उसी ने हमें रुपये का लालच देकर डोडा पोस्त व चुरा पोस्त लाने बारे उकसाया था। डीएसपी ने कहा कि पुलिस सारे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है और आरोपियों के पूरे समूह को गिरफ्तार किया जाएगा।