Charkhi Dadri News : चरखी दादरी पुलिस ने राजस्थान से बिहार जा रही अवैध शराब सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार

0
272
Charkhi Dadri police arrested six accused including illegal liquor going from Rajasthan to Bihar.
अवैध शराब सहित गिरफ्तार आरोपी पुलिस के साथ।

(Charkhi Dadri News )चरखी दादरी। चरखी दादरी पुलिस ने राजस्थान से बिहार जा रही अवैध शराब सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 02 गाडियां, 2200 पाउच किए बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
हेड कांस्टेबल हरदीप ने बताया कि उनकी टीम अपराध की रोकथाम के लिए बौंदकलां में मौजूद थी। उसी दौरान सूचना मिली कि कुछ युवक राजस्थान से बिहार तक शराब तस्करी करते हैं और वहां महंगे दामों पर शराब बेचते हैं।

अब वो राजस्थान से भिवानी, रानीला, झज्जर और दिल्ली के कच्चे रास्तों के जरिये बिहार जाएंगे और कुछ देर बाद दादरी क्षेत्र से गुजरेंगे, जो आरोपी दो गाड़ी लिए हुए हैं और एक गाड़ी पुलिस नाकों की स्थिति जांचने के लिए आगे चल रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने बौंदकलां नहर क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी और कुछ देर बाद खेरड़ी मोड़ की तरफ से आ रहीं दो गाडिय़ों को 06 तस्करों सहित काबु किया गया । पुलिस टीम द्वारा आरोपियो की दो गाडियां व शराब के 2200 पाउच जब्त कर लिए गए । जिसमें चार आरोपी हरियाणा के सोनीपत और झज्जर जिले के रहने वाला है। वहीं, दो अन्य आरोपी राजस्थान और उत्तर-प्रदेश के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ बौंदकलां थाने में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।