Charkhi Dadri News : चरखी दादरी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 2 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

0
291
Charkhi Dadri Police arrested 2 cyber criminals in two separate cases.
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। चरखी दादरी जिले के गाँव जेवली निवासी रमन पुत्र राजकुमार ने एक शिकायत थाना साईबर क्राइम चरखी दादरी में थी जिसमें शिकायकर्ता ने बताया कि उसके पिता राजकुमार के पास 22 जनवरी को वाटसएप पर एक विडियो प्राप्त हुई। कॉल पर एक न्युड लडकी बात कर रही थी। उसके बाद 23 जनवरी को उसके पिता के मोबाइल पर न्युड विडियो कॉल को रिकार्ड वाटसएप पर भेजा और खुद को पुलिस आफिसर बताकर गिरफ्तारी की धमकी दी। उसने कहा कि हमें आपके खिलाफ शिकायत मिली है और यदि गिरफ्तारी से बचना हो तो आपको रुपये देने होंगे ।

उसके पिता ने धमकी के डर से उसके बताए गए मोबाइल नंबर पर गुगल पे के माध्यम से 07 बार 2 लाख 46 हजार 300 रुपये भेज दिए । राजकुमार के बेटे रमन ने उसके पिता के साथ फ्राडॅ किए जाने पर साईबर क्राइम थाना चरखी दादरी में शिकायत देकर, कार्रवाई करने व रुपये वापस दिलाने की मांग है । जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज आगामी कार्रवाई शुरु की थी । साईबर अपराध की गंभीरता को देखते हुए थाना साईबर क्राइम चरखी दादरी की टीम ने दिनांक 27 जनवरी को पहला आरोपी जिला नुहं निवासी मुस्तफा, दुसरा आरोपी दिनांक 30 जनवरी को जिला भरतपुर निवासी तालिम, तीसरा आरोपी जिला नुहं निवासी जुनैद को दिनांक 8 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था।
अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए चौथे आरोपी मुकेश कुमार वासी भीषराम वासी अगोन थाना फिरोजपुर झिरका को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

दुसरा मामला

शिकायतकर्ता प्रिया ने बताया कि 28 मई को उसने इंस्टाग्राम पर पेंसिल पैकिंग का एक विज्ञापन देखा था। इसके बाद उसने इसमें दिए गए नंबर पर मैसेज किया तो उन्होंने एक फोटो व पैन कार्ड की फोटो भेजने के लिए कहा। फोटो भेजने के बाद आरोपियों ने एक क्यूआर कोड भेजा और नौकरी के रजिस्ट्रेशन के लिए 520 रुपये फीस देने के लिए कहा। उसने ये रुपये आरोपी के पास भेज दिए। इसके बाद आरोपी ने चार ट्रांजेक्शन के जरिये उससे 6399 रुपये भिजवा लिए। अगले दिन आरोपी ने एक पेंसिल डिलीवरी करने वाले व्यक्ति का नंबर दिया। जब उसने उससे बात की तो उसने भी पैसे मांगे। उसने कुल नौ बार करके 26330 रुपये आरोपी के पास भेज दिए। जब आरोपी ने उससे और पैसे मांगे तो उसने मना कर दिया। इसके बाद उसे फ्रॉड होने का पता चला और उसने अब पुलिस से पैसे बरामद कराने की मांग की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नूंह निवासी मनीष को गिरफ्तार कर लिया। उससे दो मोबाइल बरामद किए गए हैं।
अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए स.उ.नि. संजीत साइबर क्राईम की टीम ने दुसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । आरोपी की पहचान मुस्तकीम पुत्र जुनैद वासी कलसावाडा थाना नौगावा जिला अलवर के रुप में हुई है।